हजारी में कोविड-19  से मृत लाश को दफनाए जाने  को लेकर, लोगों में फैल रहा आक्रोश।

हजारी में कोविड-19 से मृत लाश को दफनाए जाने को लेकर, लोगों में फैल रहा आक्रोश।

Bihar West Champaran

बेतिया: न्यूज़ ब्यूरो वकीलूर रहमान खान, जिला पश्चिमी चम्पारण बेतिया मुफ्फसिल थाना क्षेत्र आईटीआई जयप्रकाश नगर स्थित बेतिया हजारी पशु मेला ग्राउंड में प्रतिदिन एंबुलेंस से कोई ना कोई मृत लाश लाकर गड्ढे में दफनाए जाने को लेकर मोहल्ले वासियों में आक्रोश बढ़ गया है बताते चलें कि जहां रात्रि में जेसीबी से प्रतिदिन गड्ढा खोद दिया जाता और सुबह एंबुलेंस से कोविड-19 से मरे हुए व्यक्तियों कि लाश लाकर दफनाया जा रहा है सूत्रों की माने तो अभी तक दर्जनों मृत लाश दफनाया जा चुका। इस प्रकार की घटना को लेकर जहां पूरे मोहल्ले वासियों में कोविड-19 की बढ़ती संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। वैसे भी उक्त मोहल्ला को स्वास्थ्य विभाग रेड जोन घोषित कर रखा हैं, ऐसी हालत में इस प्रकार संक्रमण से पीड़ित लाशों को दफनाए जाने को लेकर मोहल्ले वासियों का आक्रोश बढ़ गया है तथा चर्चाओं का बाजार चल रहा है। पूर्व से ही पूरे नगर का कचरा इस हजारी पशु मेला ग्राउंड में नगर निगम की वाहनों द्वारा गिराया जा रहा है जिस कारण पहले से शुद्ध वातावरण दूषित हो रहा है। वही अब संक्रमण का शिकार हुए लाशों को दफनाए जाने के लिए मोहल्ले वासी चिंतित है कि कहीं कोविड-19 जैसी महामारी पूरे मोहल्ले में और पाँव फैला न ले। स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन को चाहिए कि इस प्रकार की घनी आबादी के पास ऐसी हो रही घटना पर तुरंत रोक लगाएं। इस संबंध में स्थानीय वकील महतो, दीनानाथ महतो, मुन्ना महतो, प्रभात श्रीवास्तव, वार्ड 14 की पूर्व पार्षद श्यामा देवी, इंजीनियर धर्मेश कुमार, विपिन साह, सुनील कुमार यादव आदि ने जिला प्रशासन से अभिलंब रोक लगाने की मांग की है अन्यथा बाध्य होकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *