समाहरणालय सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की सम्पन्न हुई।

समाहरणालय सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की सम्पन्न हुई।

Bettiah Bihar West Champaran

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण) डा० संजय जायसवाल, अध्यक्ष, सड़क सुरक्षा समिति-सह-सांसद, 2-पश्चिम चम्पारण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की सम्पन्न हुई।

जिला पदाधिकारी , श्री दिनेश कुमार के द्वारा सर्वप्रथम सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बताया गया कि सड़कों पर आए दिन हो रही घटनाओं में कमी लाने के उपायों पर विचार किया जाना है। आदमी की क्षति सबसे बड़ी क्षति है। एक-एक व्यक्ति का जीवन मूल्यवान है।

जिला परिवहन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के द्वारा बैठक की विषय-वस्तु की जानकारी देते हुए बताया गया कि जनवरी माह में सड़क सुरक्षा माह मनाया गया। सड़क सुरक्षा माह के सफल संचालन हेतु विभाग द्वारा जिला को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है। इसके दौरान चालकों की आंख जांच कराते हुए चश्मा का वितरण किया गया। सीट बेल्ट एवं हेलमेट के उपयोग के लोगों को जागरूक करने हेतु अभियान चालाए गए। विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। विभिन्न जगहों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित करते हुए आवश्यक समुचित कार्रवाई किया जा रहा है।

अध्यक्ष, सड़क सुरक्षा समिति-सह-सांसद, 2- पश्चिम चम्पारण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के द्वारा अगली बैठक में अद्यतन ब्लैक स्पॉट की सूची उपस्थपित करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। सिविल सर्जन, पश्चिम चम्पारण, बेतिया को यह आंकड़ा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया कि कितने दुर्घटनाओं में घायलों को एम्बुलेंस से ले जाया गया है। साथ ही अध्यक्ष, सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा अगली बैठक में ड्राईविंग टेस्ट का फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उनके द्वारा निदेशित किया गया कि ड्राईविंग टेस्ट के लिए ऑनलाईन डेट फिक्स किया जाए एवं भौतिक रूप से आवेदक की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए उन्हें बारीक जानकारियां भी दी जाए, ताकि सड़क पर दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। ट्रैफिक रूल्स की जानकारी हेतु विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने निर्देश दिया कि राष्ट्रीय उच्च पथ के जो भी इण्ट्री प्वाईंट हैं अर्थात जहां भी ग्रामीण सड़के जुड़ती हैं, वहां स्पीड ब्रेकर का अधिष्ठापन कराया जाए। कई बार ज्यादा स्पीड में ग्रामीण सड़कों से वाहन एन.एच. पर चले आते हैं, जिससे घटनाएं घटित हो जाती हैं। उन्होंने अमवा मन के समीप स्पीड ब्रेकर की मरम्मति कराने का निदेश दिया।

नव निर्मित आर.ओ.बी., छावनी पर जाम नहीं लगे इसके लिए समुचित कार्रवाई करने का निर्देश डी. एस.पी. यातायात, बेतिया को दिया गया। उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के साइनेजेज की भी व्यवस्था कराने हेतु निदेशित किया गया ताकि अनावश्यक रूप से लोग आर.ओ.बी. पर ना जाएं। उनके द्वारा एन.एच. पर अवस्थित चौराहों को अतिक्रमित होने से रोकने का भी निर्देश दिया गया।
माननीय सांसद, 1- वाल्मीकिनगर, श्री सुनील कुमार के द्वारा स्वयं सेवी संस्थानों को भी समिति से सम्मिलित करने हेतु अनुरोध किया गया। इनके द्वारा एन.एच. पर सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु होर्डिंग्स / बैनर अधिष्ठापित कराने का अनुरोध किया गया। जहां-जहां तीखा मोड़ है, वहां रेडियम लाईट लगवाने हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही सड़क के दोनों किनारे स्पष्ट सफेद पट्टी कराने का अनुरोध किया गया। इनके द्वारा बताया गया कि टॉल प्लाजा, लौरिया पर सुविधाओं का अभाव है। एम्बुलेंस नहीं है। सार्वजनिक शौचालय नहीं है। इनके द्वारा शनिचरी चौक पर गोलम्बर का निर्माण कराने का अनुरोध किया गया, ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके। साथ ही नरकटियागंज आर.ओ.बी. तर्ज पर छावनी आर.ओ.बी. पर भी गोलम्बर का निर्माण कराने का अनुरोध किया गया।

श्री उमाकांत सिंह, माननीय विधायक, चनपटिया के द्वारा बताया गया कि चुहड़ी / सरिसवा बाजार में लगातार जाम की समस्या बनी रहती है। लगन के दिनों में समस्या और भी बढ जाता है। बाजार पार करने में काफी कठिनाई होती है। अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु अनुरोध किया गया। श्री नारायण साह, माननीय विधायक, नौतन के द्वारा नगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन कराने का अनुरोध किया गया। श्री राम सिंह, विधायक, बगहा के द्वारा चौतरवा चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ कराने का अनुरोध किया गया। श्रीमती गरिमा देवी सिकारिया, मेयर, नगर निगम, बेतिया के द्वारा शहर में ट्रैफिक पर सिग्नल की व्यवस्था कराने, लोगों में यातायात प्रबंधन के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। माननीय विधायक, सिकटा के प्रतिनिधि के द्वारा छावनी में फूटओवर ब्रीज का निर्माण कराने का अनुरोध किया गया।

बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया के द्वारा बताया गया कि शहर में कुल 59 स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा अधिष्ठापित है। अध्यक्ष, सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा नगर निगम विस्तार होने के दृष्टिगत अन्य जगहों पर भी सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कराने का निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय के द्वारा बताया गया कि बगहा पुलिस जिला में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। बहुत अच्छी व्यवस्था है। उसी तर्ज पर बेतिया में भी कन्ट्रोल रूम अधिष्ठापित कराने का निर्देश दिया गया।

डी.एस.पी. यातायात के द्वारा बताया गया कि पुलिस लाईन में कन्ट्रोल रूम पूर्व से अधिष्ठापित है। अध्यक्ष, सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा इसका वपक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया।0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *