बेतिया/ न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान, शनिवार की देर रात्रि बेटियां मुफस्सिल थाना के द्वारा रात्रि में आसूचना का संकलन कर पोस्ट पर छापामारी किया गया एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराध कर्मी की अवैध अग्नियास्त्र के साथ वहां होने की सूचना मिली थी अपराध कर्मी पर पुलिस कार्रवाई में मोटरसाइकिल सहित एक अपराधी को देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
वही दो अपराध कर्मी अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे भागे हुए अपराध कर्मी की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर पुलिस छापामारी कर रही है लेकिन अभी भी वे दोनों अपराधी कर्मी पुलिस गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 408/ 21 दिनांक 3 जुलाई 2021; धारा_ 25 ( 1 बी ) ए /26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज करते हुए गिरफ्तार अपराधी कर्मी को जेल भेज दिया है अपराध कर्मी की पहचान बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत पर श्राइन गांव निवासी धूमन पासवान का पुत्र संदीप पासवान के रूप में हुई है।
पुलिस निरीक्षक उग्र नाथ झा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 1 होंडा शाइन कंपनी का मोटरसाइकिल नंबर बीआर 22 E 4625 एवं एक देसी कट्टा तथा 315 बुर्का जिंदा कारतूस बरामद कर जप्त कर दिया गया है वही श्री झा ने यह भी बताया कि छापामारी में पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार पांडे l देवेंद्र कुमार शहीद मुफस्सिल थाना बेतिया के रिजर्व गार्ड के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।