पूर्ण शराबबंदी जागरूकता अभियान की सफलता को लेकर आयोजित की गई बैठक।

पूर्ण शराबबंदी जागरूकता अभियान की सफलता को लेकर आयोजित की गई बैठक।

Bihar West Champaran

बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट       पूर्ण शराबबंदी जागरूकता अभियान की सफलता को लेकर मुख्यालय स्थित किसान भवन में एक बैठक बीडीओ मीरा शर्मा के अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस बैठक में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ एसएसबी और सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे।बीडीओ श्रीमती शर्मा ने कहा कि सरकार जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए शराबबंदी लागू किया है।उसमें सफलता मिलनी चाहिए।इसके लिए महिलाओं को आगे आने पर बल देते हुए वैसे असामाजिक तत्वों को चेताया कि सरकार के इस शराबबंदी मुहिम में शामिल हो कर समाज के मुख्य धारा से लोग जुड़कर अपने और अपने परिवार को खुशहाल करे।बैठक के उपरांत सभी लोगों से सुझाओ का आदान प्रदान किया गया।सर्वसम्मति से कई बिंदुओं पर निर्णय भी लिया गया।

शुरुआत में सीओ मनीष कुमार ने शराब और नशा से होने वाले कुप्रभाव पर प्रकाश डालते हुएकहा कि सभी पदाधिकारियों के साथ साथ पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधि सहयोग करे तब हम सब काफी हद तक सफल हो सकेंगे।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ म0नजीर ने कहा किशराब से शरीर के आंतरिक अंगों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।इसके साथ ही कई लोगो द्वारा बताया गया कि शराब का निर्माण एवं उपयोग सभ्य समाज के निर्माण में बाधा उत्पन्न करता है।गोपालपुर और कंगली थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब बंदी से उपजे बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए समानांतर रूप से रोजगार मुहैया कराने को कहा।

और आरोप प्रत्याऱोप से मुक्त होकर सरकार के इस लोककल्याणकारी Bविषयो पर सामुहिक सहयोग करने की बात कही गई।बैठक में साप्ताहिक तौर पर पूर्ण शराबबंदी को लेकर एक प्रत्येक विभाग के तरफ से दैनिकरूप से एक अभियान चलाकरलोगो को जागरूक करने का काम किया जाय।इसपर सहमति बनी और तत्काल ही एक निर्णय लेते हुए जीविका द्वारा 27 जुलाई,शिक्षा विभाग 28 ,चिकित्सा विभाग 29,कृषि विभाग द्वारा 30 और आंगनबाड़ी द्वारा 31 जुलाई को सुबह 9 बजे से एक अभियान चला कर शराबबंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए ब्यापक प्रचार प्रसार कराया जाएगा।बैठक में एसएसबी के निरीक्षक राजनंदन कुमार मदन पटेल राजेश पटेल, सभी थानाध्यक्ष के साथ साथ कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।अंत मे शराबबंदी पर सभी ने एक कार्यक्रम के तहत शपथ भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *