मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मझौलिया( पश्चिमी चंपारण)
मझौलिया में विगत एक सप्ताह से भीषण गर्मी के बावजूद भी प्रखंड के विभिन पंचायती में बिजली की आंख मिचौली खेल से व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों एवं ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है बिजली उपभोक्ताओं में सत्येंद्र श्रीवास्तव मदन भारती रतन महतो हरेंद्र यादव मोहम्मद कमरुज्जमा सुधीर शर्मा मुन्नागिरी जटाशंकर दुबे मदन भारती ध्रुव प्रसार कुशवाहा उद्धव शर्मा आदि ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत किया कि गर्मी बढने के साथ बिजली की आपूर्ति व्यवस्था प्रखंड इलाकों में चरमरा गई है। करीब बीस पच्चीस दिनों से स्थिति खराब बनी हुई है।
बच्चों के पठन पाठन पर बुरा असर तो पड़ ही रहा है।गर्मी से लोग बेहाल हैं। इधर हवा तेज बहने के कारण बराबर फॉल्ट लगने की समस्या बन जा रही है। तार पर बांस व पेंड़ सट रहें है। जिसमें कोई भयंकर दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है। जिसे लेकर हवा में बिजली आपूर्ति बंद हो जा रही है। व्यावसायिक प्रतिष्ठान के संचालक त्राहिमाम कर रहे हैं सरकारी कार्यालय में भी बिजली की स्थिति से आम जनता का काम नहीं हो पता है जब उसकी शिकायत अधिकारियों से की जाती है तो केवल मेंटेनेंस के नाम पर अपना पहला झाड़ लेते हैं उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली की समस्या में सुधार नहीं हुआ तो विभाग के खिलाफ आंदोलन के रूपरेखा तैयार की जाएगी इस संदर्भ मैं कनीय अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा सुचारू रूप से बिजली सप्लाई करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है बहुत जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा