- *दो की संख्या में थे अपराधी कट्टा दिखाकर दिए लूट की घटना को अंजाम*
*बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट*
कंगली थानाक्षेत्र के भवानीपुर और मसवास के बीच सरेह में दो की संख्या में आये अपराधियों ने एक बाइक सवार सीएसपी संचालक से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए है।घटना के बाद अपराधियों ने संचालक के बाइक और मोबाइल लेकर चलते बने।घटना दिन के 11 बजे की बताई जा रही है।घटना के बाद पीड़ित अमित कुमार बर्णवाल ने इसकी सूचना पुलिस को दिया।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अमित कुमार बर्णवाल कठिया मठिया अपने घर से अपने सहायक के साथ मसवास स्थित सीएसपी के लिए निकले।रास्ते मे भवानीपुर और मसवास के सरेह में दो की संख्या में आये अपराधियों ने इनकी बाइक को रोकने का इशारा किया।जब बाइक रुकी तो दोनों ने पिस्तौल दिखा कर रुपये से भरा बैग, और मोबाइल छीन लिए।बाद में दोनों ने उनकी बाइक लेकर चलते बने।पीड़ित अमित ने बताया कि बैग में तीन लाख चालीस हजार रुपये थे।घटना की सूचना पर पहुचे पुलिस निरीक्षक सतीश चन्द्र ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में पीड़ित का बयान लिया गया है।मामले में अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।