चिकन पॉक्स बीमारी से ग्रामीणों में दहशत, रतन माला पंचायत में चिकन पॉक्स का कहर जारी।

चिकन पॉक्स बीमारी से ग्रामीणों में दहशत, रतन माला पंचायत में चिकन पॉक्स का कहर जारी।

Bettiah Bihar मझौलिया

मेडिकल टीम द्वारा पूर्व में  ब्लड सेम्पल लेने के बावजूद दवा नही हुआ उपलब्ध।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

मझौलिया। थाना क्षेत्र के रत्नमाला पंचायत के वार्ड नंबर 17,12 समेत कई वार्डो में चिकन पॉक्स बीमारी से दर्जनों लोग ग्रसित हैं। हालांकि इस मामले में मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल टीम  लगभग एक सप्ताह पहले  गांव में पहुंचकर ब्लड का सैंपल ले ली है और छोटे बच्चों को विटामिन  की ड्राप भी पिलाई है। लेकिन अभी कोई मेडिकल मेडिसीन उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसकी जानकारी  रतन माला गांव के शैलेश पांडे ने देते हुए बताया  कि विगत कई दिनों से यह रोग अपना पांव पसार रहा है।उन्होंने बताया कि पीड़ितों में लतीफन खातून रामप्रीत कुमार सागर कुमार बबीता देवी शिवम कुमार आदि मुख्य रूप से इस बीमारी से ग्रसित है।वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि पीड़ितों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।इसमें थोड़ा समय लगता है। जांच उपरांत अभिलंब मेडिकल टीम पहुंचकर उपचार करेगी।
उन्होंने ग्रामीणों से धैर्य रखने तथा अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *