*बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान*
जिला के गौनाहा प्रखंड के, पचरुखिया पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के बीच,जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के आपदा राहत संभाग के संयोजक,सुरैयाशहाब के द्वारा त्रिपाल का वितरण किया गया, इस अवसर पर उस क्षेत्र के सभी ग्रामीण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ,वितरण के समय, पुरुष व महिला लाभथियों के बीच त्रिपाल का वितरण किया गया त्रिपाल पाकर उनके चेहरे खिल उठे,साथ ही बाढ़ पीड़ितों ने रेड क्रॉस सोसाइटी एवं इसके संयोजक ,सुरैया शहाब का आभार व्यक्त किया,त्रिपाल पाने वाले लाभार्थियों ने कहा कि इस तिरपाल के मिल जाने से हमलोगों को सर छुपाने के लिए एक बहुत बड़ा साधन मिल गया है।त्रिपाल पाने वाले लाभार्थियों में,छेदी पासवान,सुनीता देवी, भाखुनी माझी,घुघली माझी,बुन्नी देवी,आशा देवी,सूरज पासवान, तेतरा खातून,मोकीमा खातून, खातून,विनोद मांझी,ईद मोहम्मद के अलवाअन्य लाभार्थी उपस्थित थे।