*किवा आर्युवेदिक उत्पाद का खुला शाखा, बेतिया नगर के बेलबाग निरंकारी कॉलोनी में पहली बार 650 से अधिक आर्युवेदिक उत्पादों के साथ थोक बिक्री के भाव में खुदरा मिलेगा किवा द्वारा निर्मित सभी उत्पाद के सामान*

*किवा आर्युवेदिक उत्पाद का खुला शाखा, बेतिया नगर के बेलबाग निरंकारी कॉलोनी में पहली बार 650 से अधिक आर्युवेदिक उत्पादों के साथ थोक बिक्री के भाव में खुदरा मिलेगा किवा द्वारा निर्मित सभी उत्पाद के सामान*

Bettiah Bihar

*बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान*

*बेतिया* नगर के बेलबाग निरंकारी कॉलोनी मे शुक्रवार के दिन किवा आर्युवेदिक उत्पाद द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक दवा घरेलू दैनिक उत्पाद बियुटी उत्पाद गारमेंटस से संबंधित सभी उत्पाद बाजार में खुदरा खरीद पर महंगे दामों मैं मिलने वाली सामान अब बेलबाग निरंकारी कॉलोनी स्थित श्यामा इंटरप्राइजेज मैं खुदरा सामान की खरीद पर थोक भाव में ही प्राप्त होगा

*किवा आर्युवेदिक उत्पाद का खुला शाखा, बेतिया नगर के बेलबाग निरंकारी कॉलोनी में पहली बार 650 से अधिक आर्युवेदिक उत्पादों के साथ थोक बिक्री के भाव में खुदरा मिलेगा किवा द्वारा निर्मित सभी उत्पाद के सामान*

वही श्यामा इंटरप्राइजेज के सुपर स्कोस्ट श्यामा देवी एवं प्रोपराइटर अजय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि पश्चिमी चंपारण जिला एक अति पिछड़ा जिला है दवा से लेकर घरेलू आवश्यक सामानों की खरीद पर उन्हें महंगे दामों पर बाजार से लेने के लिए जेब काफी ढीले करने पड़ते हैं जिसको लेकर श्यामा इंटरप्राइजेज के श्यामा देवी एवं प्रोपराइटर अजय कुमार ने किवा आर्युवेदिक उत्पाद के सभी आवश्यक सामग्री को बेतिया शहर में उतारा है उन लोगों का कहना है कि अपने ग्राहकों को वह थोक भाव से मिलने वाली सामग्री को खुदरा भाव में उपलब्ध कराएंगे यही नहीं बल्कि प्रिंट रेट से सीधा आधा भाव में प्रति सामान उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही साथ यह भी बताया गया कि अधिक खरीदारी पर कंपनी द्वारा ग्राहकों के बैंक खाते में बतौर उपहार कुछ राशि भी प्रत्येक माह उपलब्ध कराई जाएगी

जिसके लिए प्रत्येक सदस्य को अपना आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना होगा

मौके पर सुपर स्कोस्ट श्यामा देवी प्रोपराइटर अजय कुमार किवा आयुर्वेदिक कंपनी के ट्रेनर हेमी बाबू चकिया से विपिन कुमार मोतिहारी के निम्मी कुमारी बेतिया से भगवती प्रसाद आफताब रोशन सोनू खान तस्लीम रजा मोहम्मद एजाज अलीशा खातून डॉ राकेश कुमार सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *