*बीमा सुरक्षा उत्सव मनाते हुए जीविका दीदियों को बीमा सुरक्षा से जोड़ने की तैयारी, माह नवंबर तक कुल तीन लाख दीदियों को बीमा योजना से जोड़ने का लक्ष्य* 

*बीमा सुरक्षा उत्सव मनाते हुए जीविका दीदियों को बीमा सुरक्षा से जोड़ने की तैयारी, माह नवंबर तक कुल तीन लाख दीदियों को बीमा योजना से जोड़ने का लक्ष्य* 

Bettiah Bihar
*बीमा सुरक्षा उत्सव मनाते हुए जीविका दीदियों को बीमा सुरक्षा से जोड़ने की तैयारी, माह नवंबर तक कुल तीन लाख दीदियों को बीमा योजना से जोड़ने का लक्ष्य* 

 

*बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान*

*बेतिया* जीविका दीदियों द्वारा सामाजिक एवं आर्थिक विकास की दिशा मे निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। इस दिशा में जीविका दीदियों को बीमा की सुरक्षा प्रदान करने हेतु 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच बीमा सुरक्षा उत्सव मनाते हुए इन्हें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ा जा रहा है। इसके तहत जीविका से संबद्ध सभी पात्र जीविका दीदियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ा जाना है। इस हेतु प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत 18-50 वर्ष की जीविका दीदियों को 330 रुपया की बीमा राशि से एक वर्ष का बीमा सुरक्षा प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत बीमित दीदी को समान्य मृत्यु होने पर भी उनके आश्रितों को बीमा कंपनी द्वारा 200000 रूपया की राशि दी जाती है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना के अंतर्गत ₹12 की बीमित राशि से 1 साल का दुर्घटना बीमा करवाया जाता है। इसमे किसी असामान्य मृत्यु की स्थिति में उनके परिवार को ₹200000 की राशि दी जाती है।

बीमा सुरक्षा उत्सव को सफल बनाने के लिए सभी ग्राम संगठन एवं संकुल संघ में कैंप लगाकर जीविका दीदी का आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति और बीमा फार्म सावधानी पूर्वक भर कर नजदीकी बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र मे जमा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैंकों द्वारा विशेष काउन्टर की व्यवस्था की गयी है ताकि जीविका दीदीयों की बीमा प्रक्रिया सुगम हो सके। जीविका दीदी को बीमा के प्रति जागरुकता अभियान को सफल बनाने के लिए जीविका दीदी और जीविका कर्मी के साथ साथ सभी विषयगत प्रबंधक, जिला परियोजना प्रबंधक श्री अविनाश कुमार और जिला परामर्शदाता श्री पंकज कुमार प्रखंडों का भ्रमण कर जागरुकता अभियान को सफल बनाने मे अहम भूमिका निभा रहे हैं। जिला मेंटर पंकज कुमार ने बताया की अत्याधिक गरीब जीविका दीदी का बीमा ग्राम संगठन द्वारा कराया जा सकता है। जिला परियोजना प्रबंधक श्री अविनाश कुमार ने बताय कि बीमा जीविका दीदियों और समूह दोनों के लिए सुरक्षा कवच है। परिवार के सभी पात्र सदस्यों को इस बीमा का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि बीमा सुरक्षा उत्सव अभियान के दौरान अब तक 75342 दीदियों का बीमा कराया जा चुका है जबकि दिनांक नवंबर,21 तक कुल 03 लाख दीदियों के बीमा कराने का लक्ष्य रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *