न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
बेतिया /मझौलिया! रेलवे स्टेशन के समीप स्थित ऐतिहासिक बैताल बाबा मंदिर परिसर में चौबीस घंटे का अखंड नाम धुन कीर्तन का समापन पूरे बैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बैताल बाबा के पूजन अर्चन के साथ किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी ।
बताते चले कि विश्व शांति,जन कल्याण तथा सुख समृद्धि के लिए आयोजित इस शुभ अष्टयाम का आयोजन ग्रामीणो के सहयोग से किया गया है । जिसमे पूर्व मुखिया सुरेन्द्र साह पूर्व सरपंच बिहारी राम समाजसेवी ललन बैठा सुकट राउत बाबूलाल साह तपसी राम नंदू साह शम्भु महतो गोरख राम परमा महतो रघु राम अशोक साह दरबारी राम सुरेश प्रसाद रामायण राम रंजीत कुमार पासवान आदि की उलेखनीय भूमिका है ।
अष्टयाम के दौरान लंगर का भी आयोजन किया गया है जिसमे सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद खाया।
बैताल बाबा मंदिर परिसर में आयोजित विश्व शांति जनकल्याण और सुख समृद्धि के निमित्त इस अष्टयाम में गुंजित हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे की पावन ध्वनि से पूरा वातावरण गुंजायमान हो चला है।