*सातवें चरण का चुनाव प्रचार थमा, सोमवार को मतदान*

*सातवें चरण का चुनाव प्रचार थमा, सोमवार को मतदान*

Bettiah Bihar सिकटा

 

*बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट*

पंचायत चुनाव के प्रचार अभियान का शोर अब थम गया। प्रखंड के सोलह पंचायतों के चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर कुल 1468 चुनाव कर्मियों ने अपना योगदान भी कर लिए। जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में योगदान को लेकर चुनाव कर्मियों की भारी भीड़ उमड़ी रही। कर्मियों के योगदान करने का जायजा ऑब्जर्वर वीरेन्द्र ठाकुर ने लिया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मीरा शर्मा ने बताया कि प्रखंड के सोलह पंचायतों के कुल छः पदों के लिए चुनाव सातवें चरण में सोमवार को होना है। जिसमें 228 मतदान केंद्रों पर दो जिला परिषद, 15 मुखिया, 16 सरपंच, 22 पंचायत समिति सदस्य, 225 वार्ड सदस्य व 225 ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए कचल 505 पदों के होने वाले चुनाव में कुल एक लाख तीस हजार सात सौ अड़तीस मतदाता 1996 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम का बटन दबाकर व मुहर लगाकर करेंगे। इसमें 69185 पुरूष व 61559 महिला मतदाता शामिल है। बीडीओ ने बताया कि चुनाव में मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी नही हो को लेकर कुल 228 मतदान केंद्र बनायें गये है। इसमेंत्रमुल मतदान केंद्र 223, चलंत मतदान केंद्र दो व सहायक मतदान केंद्र तीन बनायें गयें है। जिसमें अतिसंवेदनशील 105, संवेदनशील 32 व सामान्य 91 मतदान केन्द्र चिन्हित किया गया है। पंचायत चुनाव को लेकर कुल 126 भवनों के 132 कमरों में मतदान करायें जायेंगे। जिसमें एक भवन में पांच मतदान केंद्र , आठ कमरों में चार मतदान केंद्र, अठारह कमरों में तीन, 39 कमरों में दो,, एक कमरा वाले साठ मतदान केन्द्र बनाया गया है। पंचायत चुनाव में जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए कुल 1186 इवीएम व ग्राम कचहरी के सरपंच व पंच के निर्वाचन के लिए कुल 550 मतपेटियों का उपयोग होगा। इसमें सुरक्षित सहित 1277 वायलेट यूनिट व 1186 कंट्रोल यूनिट का प्रयोग होगा। इस बीच मतदान केंद्र संख्या 104 व 110 प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक विद्यालय व बालक मध्य विद्यालय को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है।बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *