बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट
किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रखंड मुख्यालय परभाकपा माले प्रखंड इकाई सिकटा के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि राज्य की सरकार किसानों की हितों को अनदेखी कर रही है।जिससे किसानों को क्षति पहुँच रही है।पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में गन्ना का मूल्य 360 रुपये क्विंटल है।जबकि बिहार में 315 रुपये है।यह यहाँ के किसानों के साथ अन्याय हो रहा है।विधायक ने सरकार से मांग किया कि गन्ने का समर्थन मूल्य 400 रुपये क्विंटल होना चाहिए।उन्होंने कहा कि किसान खाद के लिए दर दर भटक रहे हैं उन्हें खाद नही मिल रहा है।इसके साथ ही 5 अन्य मांगों पर सरकार से सकारात्मक विचार कर फैसला करने का मांग किया है।इसमे मुख्य रूप से बिहार सरकार चीनी मिल मालिकों की गुलामी करना छोड़ किसानों की हितों को ध्यान में रखते हुए गन्ना मूल्य सूची और पंजाब की तरह 360 रुपये प्रति क्विंटल करने, चीनी मिलों द्वारा आज भी दैनिक मजदूरी 100 से 150 ही दिया जाता है।इस शोषण पर रोक लगाते हुए दैनिक मजदूरी 304 रुपये करने का मांग किया गया।किसानों के खेती के लिए बाजारों में तुरंत यूरिया और डीएपी खाद उपलब्ध कराने और पैक्स केंद्रों पर किसानों से नही बिचौलियों से धान खरीद हो रही है, बिचौलियों और पैक्स संचालको पर कार्यवाही किया जाय और किसानों का धान खरीद की गारंटी किया जाय।मौके पर राजन कुमार गुप्ता, रामबाबू महतो, सुजायत अंसारी ,संजय राम, राजेन्द्र राम, बीरेंद्र पासवान प्रवेश महतो समेत कई अन्य मौजूद रहे।