भीषण अगलगी की वारदात में एक कि मौत, दो जख्मी एक मवेशी की झुलसने से हुई मौत 

भीषण अगलगी की वारदात में एक कि मौत, दो जख्मी एक मवेशी की झुलसने से हुई मौत 

Bettiah सिकटा

 

बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

कंगली थानाक्षेत्र के कंगली गांव में अलाव से लगी अगलगी की एक घटना में एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है।जबकि दो अन्य जख्मी हो गए है।काफी मशक्कत के बाद एसएसबी और ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।इस घटना में राजकिशोर साह का 10 वर्षीय पुत्र भोला उर्फ अर्जुन कुमार की मौत आग से झुलस जाने के कारण हो गई है।जबकि चोकट साह और उनकी बेटी संजना कुमारी जख्मी हो गई है।दोनों को ईलाज स्थानीय स्तर पर किया गया।वही घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार रात बीती रात करीब एक बजे कंगली हाल्ट से दक्षिण रामायण साह के घर मे अलाव के कारण आग लग गई।उस घर मे चोकट साह, बेटी संजना कुमारी और भतीजा अर्जुन कुमार सोया हुआ था।ठंडी की ठिठुरती सर्द रात में अचानक आग लगी।देखते देखते आग अपने उग्र रूप में आ गया।घर मे सोए लोगो को भनक लगी तब तक काफी देर हो चुकी थी।जब चोकट साह की नींद खुली तो आग देखकर वे अपनी बेटी को लेकर भाग निकले और भतीजे को बोले कि तुम भी भागों।लेकिन अर्जुन को आग की लपटों ने अपने आगोश में ले लिया।और उसकी मौत हो गई।बताया जा रहा है कि गैर आवासीय इस घर मे पहली बार लोग सोने गए थे।घटना पर पहुचे विधायक बीरेंद्र गुप्ता ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।उधर घटना की पुष्टि करते हुए सीओ मनीष कुमार और थानाध्यक्ष पीके समर्थ ने बताया कि जले लोगों का इलाज सिकटा अस्पताल में किया गया है।इसमे रामायण साह की एक भैंस भी जल कर मर गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *