बेतिया /योगापट्टी /चनपटिया संवाददाता मुखलाल महतो कि रिपोर्ट
बेतिया / जोगापट्टी/ चनपटिया आज दिनांक 08,01,2022 को सतवा दिन लौरिया विधानसभा अंतर्गत प्रखंड योगापट्टी के भवानीपुर पंचायत में युवा राजद , बूथ मजबूत करने के लिए राजद ने चलाया राजद चला बूथ की ओर नामक अभियान
पश्चिमी चंपारण मे राजद मजबूत हो इस अभियान को सफल बनाने के लिए राजद प्रखंड अध्यक्ष महमूद आलम , युवा अध्यक्ष सब्बू यादव, विकास चौधरी, मुलायम, मंटू जी साथ दर्जनों लालू जी का सिपाही उपस्थित रहे
जिला अध्यक्ष युवा राजद पशमी चंपारण मुकेश कुमार यादव ने बताया की हमें उस मंजिल को पाना है जिससे हमारे प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव की आने वाले चुनाव में उनकी हर घर घर से लोगों को जबान पर प्रतिपक्ष नेता का नाम लोगों को दिल में रहे और हम काम करेंगे हम वादे नहीं करेंगे हम विकास करेंगे हम विनाश नहीं करेंगे बिहार को आगे ले जाएंगे बिहार को बर्बाद नहीं करेंगे क्योंकि यह सरकार डबल इंजन की सरकार है यह बड़े-बड़े जुमला करती रहती है लेकिन गरीबों का कभी उत्थान की बात यह सरकार नहीं करती है गरीब जाएं तो जाएं कहां लेकिन प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव का कहना है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो कदम में कदम मिलाकर गरीबों के संग चलेंगे अरे हमारे पिताजी लालू प्रसाद यादव ने सब गरीबों को अपना भाई माना है तभी तो आज तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव बिहार के लाल हैं