साठी पुलिस ने शनिवार की रात्रि गस्ती के क्रम में बेतिया नरकटियागंज सड़क मार्ग पर अवस्थित साठी गांव के समीप एक अज्ञात महिला का शव किया बरामद।

साठी पुलिस ने शनिवार की रात्रि गस्ती के क्रम में बेतिया नरकटियागंज सड़क मार्ग पर अवस्थित साठी गांव के समीप एक अज्ञात महिला का शव किया बरामद।

Bettiah Bihar Crime West Champaran

साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया/साठी (पश्चिमी चंपारण ) नरकटियागंज बेतिया मुख्य मार्ग में साठी गांव से आगे सड़क में पुल निर्माण कार्य के लिए बने डायवर्सन के बीच शनिवार की मध्य रात्रि पुलिस ने एक अज्ञात 20 वर्षीय यूवती का शव लावारिस हालत में बरामद किया है उक्त युवती हरा रंग की सलवार समीज पहनी है तथा गुलाबी रंग का फुल स्वेटर बदन पर है तथा उसकी गले में लाल और काला रंग का माला और बाएं हाथ में लाल धागा बधा हुआ है।

मृतक के चेहरे पर जगह जगह धिसटा हुआ निशान पाया गया है वही गर्दन पर काला धाबा दिखाई दे रहा है मुंह से झाग निकला हुआ था तथा ओठ काला दिख रहा था शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि यूवती के साथ कहीं अन्यत्र घटना का अंजाम देकर साक्ष छुपाने की नीयत से मध्य रात्रि में लाकर फेंक दिया गया है वही इस घटना को लेकर तरह-तरह कि असंका लोगों द्वारा लगाई जा रही है कोई इसे सामूहिक बलात्कार तो कोई प्रेम प्रसंग का मामला बता रहा है घटना की सूचना मिलते ही अपर थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छान बिन शुरू कर दी तथा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दूरभाष पर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज जयप्रकाश सिंह इंस्पेक्टर राजीव कुमार थाने पर पहुंच कर शव को बारिकी से निरीक्षण किया इस संदर्भ में डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टिया पुलिस मामले की दो बिंदुओं पर जांच कर रही है जिसमें पहले मुंह से झांग का निकलना जहर तथा दूसरा गला दबाने से मृत्यु प्रतीत हो रही है।

पुलिस अज्ञात युवक्ति के शव को सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है वही बलात्कार के मामले में पूछे जाने पर डीएसपी ने बताया कि पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है स्पेशल जांच एवं पोस्टमार्टम के लिए लिखा गया है सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में मेडिकल टीम गठित कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा फिलहाल पुलिस मामला दर्ज पर पोस्टमार्टम के लिए शव को जी एमसीएच बेतिया भेज दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *