जिले में दो दिनों से लगातार वर्षा ‌के होते ही बाजार से हुआ युरिया खाद गायब।खाद के लिए दर-दर‌ भटक रहे किसान।

जिले में दो दिनों से लगातार वर्षा ‌के होते ही बाजार से हुआ युरिया खाद गायब।खाद के लिए दर-दर‌ भटक रहे किसान।

Bettiah Bihar West Champaran

जिले में दो दिनों से लगातार वर्षा ‌के होते ही बाजार से हुआ युरिया खाद गायब।खाद के लिए दर-दर‌ भटक रहे किसान।

साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

साठी(पच्छिम चम्पारण) जहां एक तरफ सुखाड के बाद बारिश होने से किसानों के मायूस चेहरे पर खुशी नजर आ रही है वहीं दूसरी तरफ और किसान यूरिया के लिए दर-दर भटक रहे हैं जहां सुखे से किसान परेशान थे अब बारिश होने के बाद यूरिया को लेकर दरबदर भटकना उनकी मजबूरी हो गई है क्योंकि अब यूरिया खाद खेतों में देना अनिवार्य है किसान यह पता लगाने के चक्कर में लगे रहते हैं कि यूरिया खाद मिल कहां रहा है एक तो लंबी लाइन दूसरे में भीड़ और यूरिया मिलेगा कि नहीं इसका कोई अता-पता नहीं किसान बृजकिशोर ठाकुर मोतीलाल ठाकुर साहब खा मिस्टर आलम आदि ने बताया कि 270 रूपया से लेकर ₹500 रूपया तक खादर मिल रहा है वह भी भारी मसकत के बाद किसानों का कहना है कि खाद को लेकर के प्रशासन मौन साधे हुए हैं जहां एक तरफ किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है वहीं प्रशासन द्वारा यूरिया खाद की कीमत पर ध्यान नहीं देने से लोगों में खासी नाराजगी है लोगों का कहना है कि चुनाव सर पर है यह सब कोई जानता हैं यूरिया खाद की किल्लत अगर हुई तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *