सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अहवर शाखा द्वारा हुआ पशुधन  शिविर का आयोजन।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अहवर शाखा द्वारा हुआ पशुधन शिविर का आयोजन।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

अमृत वर्ष के उपलक्ष में एक दिवसीय पशुधन चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।

बेतिया/ मझौलिया संवाददाता संजय पांडे की रिपोर्ट

अमृत वर्ष महोत्सव के तहत गुरुवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा अहवर द्वारा पशुधन चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन महाप्रबंधक संदीप कुमार गुलाटी क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार और शाखा प्रबंधक नव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। महाप्रबंधक संदीप कुमार गुलाटी ने उपस्थित पशुपालकों को पशु पालन को स्वरोजगार के रूप में अपनाने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि आज के दौर में मुर्गी पालन बकरी पालन गौ पालन  करके किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सकता है। इसके लिए सरकार द्वारा उचित दर पर बैंकों के माध्यम से कर्ज की सुविधा उपलब्ध की गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने सरकार द्वारा पशुपालकों को दी जाने वाली ऋण सुविधा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा गया कि पशु पालन कर किसान अपनी आमदनी को दुगुना कर सकते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित भ्रमण सील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने पशुओं के रोग संबंधी जानकारी देते हुए उस से बचाव के टिप्स दिए। शाखा प्रबंधक नव कुमार पशुपालकों को ऋण प्राप्त करने संबंधी जानकारी देते हुए विस्तृत जानकारी के लिए नजदीकतम शाखा से  से संपर्क करने की सलाह दी। इस अवसर पर सहायक शाखा प्रबंधक मोहित कुमारशेख इजहार हुसैन अतुल कुमार बृजेश कुमार मौलवी मियां सहित नागेंद्र यादव विजय यादव संतोष साह भोला मियां फैयाज अहमद संतोष यादव किशोरी शर्मा आदि किसान उपस्थित थे।फोटो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *