बैठक काफी गहमागहमी के बीच प्रारंभ हुआ।
बेतिया / लौरिया – स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार के दिन नवनिर्वाचित पंचायत समिति की पहली बैठक प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में विधायक विनय बिहारी बीपीआर ओ विजय कुमार बीडीओ आदित्य दीक्षित सीओ संजय सिन्हा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अब्दुल गनी उपस्थित रहे।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों एवं विकास कार्य पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए।उस समस्या को सदन में रखा।
सबसे पहले तेलपुर के मुखिया मो जावेद ने नल जल योजना के कमीयो पर प्रकाश डाला।तथा सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के धरातल पर नहीं होने तथा जनता को जल मिलने की मांग की।
वहीं मो जावेद ने इंदिरा आवास योजना में गड़बड़ी एवं पर्यवेक्षक द्वारा हर पंचायत में दलाल रखकर आवास के वाजीब हकदार को न देकर सुविधा शुल्क की वसूली करते हुए दो मंजिला मकान वालों को आवास योजना का लाभ दे रहे हैं।
वहीं धोबनी धर्मपुर पंचायत के मुखिया लालबहादुर ने कबीर अंत्येष्टि योजना कन्या विवाह योजना पारिवारिक लाभ योजना में लाभुकों के भुगतान में हो रही देरी तथा इसका लाभ ससमय नहीं होने से होने वाली कठिनाई को बैठक में अवगत कराया।
वहीं पारिमारजन एवं अन्य कामों तथा अंचल कर्मचारियों द्वारा जनता को परेशान ना करने की बात कही।
वहीं साठी क्षेत्र के समिति सदस्य मंतोष पटेल ने बिरती साठी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की कमी को पुरती के साथ बिरती टोला साठी में ट्रांसफार्मर केवल की मां ग किया।
बैठक में प्रखंड में निर्वाचन एवं अन्य कार्यों हेतु लगाए गए शिक्षक को वापस अपने विधालय में पठन पाठन कार्य में लगाने की बात कही।
वहीं बैठक में जनवितरण प्रणाली तथा राशन संबंधित समस्याओं को अवगत कराया गया।विधुत विभाग के साथ बाल विकास परियोजना में सभी केंद्रों का संचालन ससमय एवं सुचारू ढंग से चलाने की बात कही गई।
बैठक काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुई।तथा क्षेत्र के समस्याओं के निदान हेतु संबंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से कहा गया।
बैठक में मनरेगा योजना के तहत मुखिया समिति सदस्य एवं जिला परिषद की क्या भुमिका है इस विषय पर विधायक विनय बिहारी ने विस्तार से चर्चा किया।
प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी ने अध्यक्षता करते हुए कहा की विकास के कार्यों में मतभेद भुलाकर अपने क्षेत्र के विकास पर एकजुट होकर काम करने की बात कही।
वहीं बीपीआर ओ विजय कुमार एवं बीडीओ आदित्य दीक्षित ने विकास कार्य में प्राथमीकता देते हुए जनप्रतिनिधियों से सकारात्मक सहयोग देने की बात कही।
वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अब्दुल गनी ने क्षेत्र के लोगों से जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लिया हो उन्हें टीका लेने हेतु जनप्रतिनिधियों से सहयोग एवं लोगों को जागरूक करने की अपील की।
बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। वहीं बैठक में आधी आबादी उपस्थित तो रही परंतु अपने क्षेत्र के समस्याओं के बारे में कुछ नहीं कहा।
वहीं पुरुष जनप्रतिनिधि बैठक में हावी रहे ।