रविवार को रात्रि में नाइट टूर्नामेंट कौवाहां लक्ष्मीपुर हाई स्कूल के मैदान में खेला गया!

रविवार को रात्रि में नाइट टूर्नामेंट कौवाहां लक्ष्मीपुर हाई स्कूल के मैदान में खेला गया!

Bettiah Bihar West Champaran चनपटिया

चनपटिया प्रखंड के चरागाहां पंचायत के कौवाहां लक्ष्मीपुर वार्ड नंबर 01 में रविवार को खेला गया!

चनपटिया संवाददाता मुखलाल महतो कि रिपोर्ट,

बेतिया/ चनपटिया ! आजरविवार की रात्रि मैच कामुकाबलाकौवाहां लक्ष्मीपुर और सिरीसीया के बीच खेला गया जिसमेंकौवाहा लक्ष्मीपुर की कैप्टन प्रमोद यादव टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिए16 ओ भर में कौवाहां लक्ष्मीपुर की टीम 215 रन मार्कर सीरीसीया को दीया खेलने का मुकाबला वही सिरिसिया की कैप्टन के द्वारा 16 ओवर में 136 रन बनाकर 10 विकेट पर ऑल आउट हो गए हैं!
वही कौवा हां लक्ष्मीपुर की टीम मैन ऑफ द मैच 33 रन 3 विकेट लेकर प्रमोद कुमार यादव किताब अपने नाम रोशन किए!
वही नूरुलएन जोकि 54 रन का जबरदस्त पारी खेली अपनी टीम के लिए दूसरी ओर सुमन यादव 43 रन का सामना किए!
मुकेश क्रिकेट क्लब एकेडमी कौवाहां लक्ष्मीपुर द्वारा किया गया!
आयोजन कार्य प्रमोद कुमार यादव इंडियन आर्मी इस टूर्नामेंट का अध्यक्ष रामायण प्रसाद कुशवाहा अंकित बुक पैलेस शनिचरी उपाध्यक्ष प्रभु चौहान कोषा अध्यक्ष रंजीत कुमार कुशवाहा सचिव रामायण प्रसाद कुशवाहा वही आज के मुख्य अतिथि चरागा हां पंचायत के पूर्व मुखिया राजेश कुमार यादव जिनके द्वारा विजेता टीम को पुरस्कार देकर कौवा हां लक्ष्मीपुर को सम्मानित किया गया वहीं दूसरी विनर को सिरसिया टीम को टूर्नामेंट कमेटी के उपाध्यक्ष प्रभु चौहान के द्वारा कैप्टन को सम्मानित किया गयाप्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी 2022 में आयोजित किया गया था नाइट टूर्नामेंट क्रिकेट जो प्रत्येक वर्ष टूर्नामेंट काआयोजन अध्यक्ष रामायण प्रसाद कुशवाहा अंकित बुक पैलेस शनिचरी के द्वारा कौवा हां लक्ष्मीपुर हाई स्कूल के प्रांगण में खेला या जाता है!
आयोजन कार्य-धनजय कुमार कुशवाहा, रामू कुमार यादव, दीपक कुमार कुशवाहा, वीरेंद्र कुमार यादव, उजाला कुमार यादव, गुड्डू कुमार, प्रदीप कुमार, इत्यादि अनेक खिलाड़ी कमेटी का पूर्ण रूप से सहयोग रहा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *