नफरत व धार्मिक उन्माद की राजनीति के चलते हुआ बलथर कांड-विधायक।

नफरत व धार्मिक उन्माद की राजनीति के चलते हुआ बलथर कांड-विधायक।

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

पुलिस बदले की कार्रवाई में भीड़ के लोगों पर दमन करने की बजाय धार्मिक उन्माद और अशांति पैदा करने वाले की भूमिका की उच्चस्तरीय जांच हो,

3मृतक अनिरुद्ध यादव को मुआवजा दे सरकार- वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

बेतिया- भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता आज संयुक्त रूप से जिला समाहर्ता और पुलिस अधीक्षक से मिलकर बलथर कांड में पुलिस द्वारा भीड़ की आम जनता पर बदले की कार्रवाई और दमन करने की बजाय धार्मिक उन्माद और अशांति पैदा करने वालों की भूमिका की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग किया,
जिला प्रशासन के सक्षम भाकपा माले विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि नफरत व धार्मिक उन्माद की राजनीति के चलते बलथर कांड हुआ है, पुलिस प्रशासन उन उन्मादी ताकतों को गिरफ्त में लेने की बजाय सीसीटीवी फुटेज के आड़ में उस वक्त वहां उपस्थित भीड़ को और महिलाओं को टारगेट कर  बदले की भावना से कार्वाही कर रहीं हैं जिस पर जिला प्रशासन से तत्काल रोक लगाने की मांग किया,
माले विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि होली के दिन पुलिस कस्टडी में अनिरुद्ध यादव की मृत्यु हुई है, इससे कोई इंकार नहीं कर सकता है, अनिरुद्ध यादव की मृत्यु कैसे हुई इसकी जांच हो, पर सबसे पहले शासन प्रशासन और सरकार को चाहिए कि मृतक अनिरुद्ध यादव के परिवार को तत्काल 20 लाख रुपया मुआवजा और एक सरकारी नोकरी देने का काम करें,
विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि प्रशासन आतंक फैलाने की बजाय जनजीवन को समान्य करने में सहयोग करे, उनहोंने का की उसी दिन से बलथर बाजार अभी तक बंद हैं, कई गाँव में आंतक का महौल है, घरों में ताला लगा हुआ है, इस लिए प्रशासन कि जबाब देही है कि जितना जल्दी हो जनजीवन समान्य करने में सहयोग करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *