बेतिया/लौरिया/चनपटिया संवाददाता मुखलाल महतो कि रिपोर्ट!
इस संदर्भ में पूर्व समिति के सदस्य ने दिया आवेदन!
बेतिया /लौरिया। प्रखंड के बेलवा लखनपुर पंचायत में मनरेगा योजना में पुराने कराए गए कार्य को पुनः योजना का नाम बदलकर कार्य कराने का मामला प्रकाश में आया है!
इस कार्य मे वित्तीय अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया है।
इस संबंध में बेलवा लखनपुर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य ललिता देवी ने मनरेगा पदाधिकारी सहित डीडीसी एसडीओ डीएम सहित ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर जांच कर वित्तीय अनियमितता पर रोक लगाने का आरोप लगाया है।
पूर्व समिति सदस्य ललिता देवी द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि जब वे सदस्य तब दुबौलिया नहर से गोखुला घाट तक नहर सफाई कार्य वर्ष 2021/22 में कार्य कराई थी जिसका भुगतान भी हो चुका है उसी योजना का नाम बदलकर दुबौलिया में ब्रांच नहर से लखनपुर नहर सफाई कार्य कराया जा रहा है।
तथा भुगतान के लिए एमआर चलाया जा रहा है जो वित्तीय अनियमितता का घोतक है वही इस संबंध में पंचायत रोजगार सेवक कौशलेंद्र कौशल के दूरभाष से संपर्क करने पर बताया कि मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है।