स्थानीय सीएचसी में गूंज संस्था के तरफ से करीब तीन सौ कोरोना किट का वितरण स्वास्थ्य कर्मियों और मीडिया कर्मियों के बीच किया गया।

स्थानीय सीएचसी में गूंज संस्था के तरफ से करीब तीन सौ कोरोना किट का वितरण स्वास्थ्य कर्मियों और मीडिया कर्मियों के बीच किया गया।

Bettiah सिकटा

बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

 

स्थानीय सीएचसी में गूंज संस्था के तरफ से करीब तीन सौ कोरोना किट का वितरण स्वास्थ्य कर्मियों और मीडिया कर्मियों के बीच किया गया।

करीब दस हजार की लागत से कोविड़ कीट को स्वास्थ्य कर्मियों के बीच वितरित किया गया। इसे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ म0 नजीर, डा उमेश कुमार पाण्डेय, गूंज संस्था के पूर्वी व पश्चिम चम्पारण के समन्वयक ज्वाला भारती, सीएचसी लेखापाल संजीव कुमार समेत मीडियाकर्मियों के हाथों से वितरण किया गया। कोविड़ कीट में टेम्प्रेचर मापने के थर्मलस्क्रिनिंग आई अर्गन, ऑक्सीमीटर, मल्टीविटामिन, पारासिटामॉल टेबलेट समेत हैण्ड गलॉव्स, मास्क, सेनिटाइजर व ओआरएस से भरे थे। इसे आशा कार्यकर्ताओं, आशा फेसिलेटर, एएनएम, एम्बुलेंस कर्मियों समेत अस्पताल के सभी कर्मियों मीडिया कर्मियों में करीब तीन सौ कीटों का वितरण किया गया। वितरण के पहले सीएचसी प्रभारी ने इसके उपयोग के तौर तरीकों को बताया गया। वही अंत में ऑक्सीमीटर व थर्मल स्क्रीनिंग करने तरीकों को समझा गया। गूंज के समन्वयक ज्वाला भारती ने कहा कि यह गूंज के बिहार प्रभारी शिवजी चतुर्वेदी के दिशानिर्देश पर किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपदा प्रभावित समुदायों को राहत, पुर्नवास और सशक्तिकरण के बीच अंतराल को भरना है। इस कीट से आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कर्मी खुद को सुरक्षित रखते हुये समाज को भी वैश्विक महामारी कोविड़ से सुरक्षित रख सकेगा। इसका दायित्व आशा, एएनएम समेत स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया। भारती ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी गांवों में घर घर पहुंचकर कोविड़ की पहचान कर सकेंगे। जिसके बाद उन्हें सुरक्षित स्थान तक भेज सकेंगे। ये लोग कोरोना काल में अपनी जान की बाजी लगाकर अस्पताल व फिल्ड में काम कियें है। इसके लिए उन्हे कोविड़ कीट देकर सम्मानित कर धन्यवाद भी दिया गया। कीट लेने वालों में एएनएम मुन्नी देवी, मीरा कुमारी, रोमा भारती, आशा में चन्द्रकान्ति देवी, अनिता देवी, अंतिमा, मीरा, रेणू आदि का नाम शामिल है। मौके पर प्रभारी बीसीएम सह डाटा ऑपरेटर विशाल कुमार, गूंज परिवार के ज्वाला भारती के साथ दीपु कुमार, टिपू सुल्तान, जयप्रकाश श्रीवास्तव, विकास कुमार, अर्जुन कुमार, नवशाद, उर्मी उजाला आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *