अनाधकृत रूप से वोटिंग करने जा रहे 3 लोगों को सी ओ ने भेजी पुलिस अभिरक्षा में।
सुबह से उमड़ी मतदाताओं की भीड़!
6 मतदान केंद्रों पर मतदाताओ ने अपने अपने मताधिकार का किया प्रयोग।
न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
मझौलिया! प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति लिमिटेड के मंत्री ,अध्यक्ष तथा प्रबंधकाररिणी
समिति सदस्य पद का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को सम्पन्न हुआ वहीं अंचलाधिकारी सूरज कांत ने अवैध रूप से मतदान करने जारहे एवं अफ़वाह फैलाने जा रहे 3 असामाजिक तत्व के लोगों को पुलिस अभिरक्षा में भेजें इसकी सूचना बाहर मिलते ही बाहर असामाजिक तत्व कि लोग भाग खड़े हुए इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी वरुण केतन ने बताया कि कुल 4194 मतदाताओं के लिए प्रखंड मुख्यालय परिसर में 6 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
मतदान करने के लिए निर्धारित समय के पुर्ब ही मतदाता लंबी लंबी कतार में लग गए थे । मतदान का समय 7 :00 बजे से अपराह्न् 4:30 बजे तक था । उसके बाद सभी मत पेटियों को मतगणना हाल में लाकर कड़ी सुरक्षा के बीच मतपत्रों की गिनती की गई । उन्होंने बताया कि मंत्री पद के लिए प्रत्याशी उमेश सहनी व धर्मराज सहनी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे थे ।
अध्यक्ष पद के लिए कुल 4 प्रत्याशी अदालत सहनी कृष्णावती देवी तारकेश्वर सहनी सुरेंद्र सहनी भी चुनाव मैदान में डटे हुए थे। प्रबंध कारिणी समिति सदस्य पद के कुल 11 पदों के लिए 38 प्रत्याशी जिसमें 13 महिला तथा 25 पुरुष प्रत्याशी मैदान में खड़े है
मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में अंचल अधिकारी सह दंडाधिकारी सूरजकांत थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह राजस्व अधिकारी बेतिया सदर मोहित राज
प्रशिक्षु दारोगा बसंत कुमार सुधांशु शेखर सिंह विपिन कुमार आर के उपाध्याय रमेश ओझा रीना कुमारी सुभावती कुमारी सोराली गुप्ता वीणा कुमारी आदि सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे।बुथ संख्या 6 पर समाचार प्रेषण तक मतदान जारी था ।