तीनों कारोबारी आपस में है सगे भाई।
पुलिस ने तीन शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की तेज ।।
मामला अहवर कुड़िया पंचायत के तीन न.वार्ड का ।।
न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान
बेतिया /मझौलियास्थानीय.पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी ।छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी पुलिस को देखते फरार होने में सफल रहे । वही झोपड़ी से पांच कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता।यह जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने दी ।उन्होने बतया की अहवर कुड़िया पंचायत स्तित वार्ड नं 3 से सूचना मिली थी कि बाहर से अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप झोपड़ी में रखी गई है।
जिसके सत्यापन में पुलिस अवर निरीक्षक सुरेश राव स अ नि मनोज कुमार सिंह दल बल के साथ पहुचे ।जांच के दौरान झोपड़ी से दो बोरा में पांच कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुआ ।प्रत्येक कार्टून में 48 पीस 180 एम एल का फुर्टी बरामद हुआ ।जो कुल 250 पीस यानी 45 लीटर अंग्रेजी शराब उतर प्रदेश निर्मित फ्रूटी बरामद हुई ।वही कारोबारी के नव निर्मित मकान के आगे खडी एक सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन बी आर 22सी 7509 की डिक्की से 10 पीस फ्रूटी 180 एम एल का बरामद हुआ ।पुलिस ने बाइक सहित शराब को जप्त कर लिया ।इनके बिरुद्ध थाना कांड संख्या 249/22 दिनांक 10/4/22 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एव उत्पाद अधिनियम 2016 के नामजद अभियुक्त बिनोद यादव ,अच्छेलाल यादव ,रामबाबू यादव तीनो पिता भागवत यादव सभी साकिन अहवर शेख वार्ड नं 3 निवासी हैं।पुलिस शराब कारोबारियो की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।