हरसिद्धि / पूर्वी चंपारण: गायघाट चौंक पर रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रादेशिक सदस्यता अभियान कार्यक्रम किया गया जिसकी अध्यक्षता पार्टी के हरसिद्धि के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष श्री नवल किशोर सिंह जी ने किया। उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मोतिहारी विधानसभा प्रभारी श्री प्रभूनाथ सिंह और विशिष्ट अतिथि सुगौली विधान सभा प्रभारी श्री ग्यासुद्दीन सम्मानी उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं व विधान सभा प्रभारी प्रभूनाथ सिंह ने कहाँ कि आम आदमी पार्टी एक राजनीतिक दल ही नहीं, यह एक क्रांति है इसके हर सदस्य क्रांतिकारी हैं ,जब क्रांति होता है तो बड़ा बदलाव होता है पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सह दिल्ली मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली की तरह भारत भी बदलेगा कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सुगौली विधान सभा प्रभारी श्री सम्मानीने अपने सम्बोधन में कहा कि हिन्दुस्तान की अवाम हाथ में तिरंगा झंडा लेकर इंकलाब ज़िंदाबाद के नारे साथ के देश के भ्रष्ट नेताओं से आजादी दिलाने के लिए चल पड़े हैं, अब इसे कोई नही रोक सकता हैं।
कार्यक्रम की संचालन आप नेता सुरेन्द्र पासवान ने किया सदस्यता ग्रहण करने वाले में शिक्षक बीरबहादुर प्रसाद यादव जी, संतोष कुमार कुशवाहा जी, चंदन कुमार, जमाल अख्तर, प्रमोद कुमार दूबे, प्रदीप कुमार, नागेन्द्र यादव, मुकेश कुमार पांडेय, सुरेश सिंह, श्री राम कुमार,मो नजुरुल्लाह आलम,मो असलम सम्मानी सहित सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया।
उक्त कार्यक्रम में मधुबन विधान सभा प्रभारी श्री हरिचंद प्रसाद, चिरैया विधान सभा प्रभारी श्री नीरज शर्मा, आप नेता निर्भय सिंह चौहान,आप नेता श्री गामा अंसारी जी, रविन्द्र साह, मधुबन प्रखंड प्रभारी पिन्टु प्रताप सिंह, धीरज प्रकाश जी, आप नेता दिनेश कुमार महतो, प्रभात सहनी,विपीन सहनी, शमसुल हक, लखींद्र प्रसाद कुशवाहा, रविन्द्र पाण्डेय, बिरजू ठाकुर, सावित्री देवी,जगदेव दास, तबरेज आलम उर्फ साहिल जी, डॉ अनवर आलम, रौनक कुमार उर्फ रविन्द्र जी,मो सैफुल्लाह अंसारी, डॉ हसमुदीन मंसूरी, इज़हार मंसूरी, शिक्षक विकास कुमार, अजय प्रसाद कुशवाहा, नवनीत कुमार सिंह, रिजवान अंसारी ,फैयाज अंसारी , ओल्हा मेहता टोला के पंचायत समिति सदस्य श्री सरफराज राय, प्रमोद कुमार कुशवाहा सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए।