मां कौलेश्वरी मंदिर में  सच्ची श्रद्धालु भक्त गणों की मनोकामनाएं पूरी होती है

मां कौलेश्वरी मंदिर में सच्ची श्रद्धालु भक्त गणों की मनोकामनाएं पूरी होती है

Bettiah Bihar West Champaran

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

बेतिया /मझौलिया- ग्रीष्मकालीन नवरात्र सूर्य षष्टि व्रत राम जन्मोत्सव के पावन बेला में प्रखंड के नौतन खुर्द पंचायत के अंतर्गत वार्ड नंबर 4 में स्थित महाकालेश्वर देवी मां की पूजा अर्चना की गई एंटी क्रापसन इंटरनेशनल काउंसलिंग के जिला कोडिनेटरप्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि इसकी स्थापना 2016 के अप्रैल में की गई है।

यह मां कौलेश्वरी देवी के द्वारा प्रेरणा की कृपा से अरुण कुमार वर्मा के सुपुत्र हैं जो दिल्ली में अध्यापन कार्य समाप्त कर कार्यरत हैं उनके द्वारा नौतन खुर्द वार्ड नंबर 4 में मां कौलेश्वरी देवी का स्थान बाधा गया 2016 के अप्रैल माह से अनवरत पूजा एवं आरती का कार्यक्रम नवरात्र में चलता है शारदीय नवरात्र में बड़े ही धूमधाम से मां की पूजा होती है।

मेला भी लगता है बहुत संख्या में लोग दूर-दूर से आते हैं मां का दर्शन करते हैं मन्नतें मांगते हैं वह मन्नते यथाशीघ्र मां की कृपा से पूर्ण भी होती है उन्होंने बताया कि राम जन्मोत्सव एवं नवरात्रि के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक मुरलीधर तिवारी के पुत्र उपेंद्र कुमार तिवारी जो एचडीएफसी बैंक में कैसियर के पद पर कार्यरत थे उनका कमर से नीचे दोनों पैर काम करना वर्ष 2017 में बंद कर दिया उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ गोरखपुर बनारस पटना इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना एम्स के साथ आदि स्थानों पर दिखाया गया।

था परंतु हर जगह से निराशा ही हाथ लगा कोई फायदा नहीं हुआ उपेंद्र कुमार मृत्यु के करीब पहुंच चुके थे शारदीय नवरात्र के अवसर पर पूजा में जाकर अपनी व्यथा कष्ट मां के दरबार में सुनाएं और हाजिरी लगाई उन्होंने मन्नते मांगी कि मैं ठीक हो जाऊंगा आपके माथे पर पीतल का पिंडी बैठाउगा आज बड़ी ही धूमधाम के साथ सपरिवार मां कौलेश्वरी के दरबारमें सभी लोग एकत्रित होकर मां की पूजा अर्चना कर पिंडी बैठाया गया एवं चुनरी एवं श्रृंगार सामग्री नारियल फोड़ा गया प्रसाद उपस्थित जन समुदाय में बांटा गया मां बड़े कृपालु हैं उपेंद्र कुमार मां कौलेश्वरी की कृपा से आज एकदम ठीक हो चुके हैं अपना सारा कार्य स्वयं देखभाल करते हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *