सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,
बेतिया / सिकटा!स्थानीय पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पड़ोसी देश नेपाल के भीष्वा बाजार से आ रहे एक बाइक सवार के पास से तीन बोतल नेपाली शराब जब्त किया है।साथ मे पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार कारोबारी मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के जैनी टोला निवासी रमेश कुमार भारती(22) बताया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बॉडर चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।इसीबीच नेपाल की तरफ से एक बाइक को देख पुलिसकर्मियों ने बाइक को रोककर तलाशी लेना शुरू किया।इस क्रम में बाइक के ले गार्ड में एक काला रंग का पॉलीथिन मिला।पुलिस ने पॉलीथिन खोलकर देखा तो उसमें कागज में लपेटा हुआ तीन बोतल अंग्रेजी गोल्डेन माल्टा शराब साढ़े सात सौ एमएल का मिला।इसके बाद पुलिस ने शराब, बाईक को जब्त करते हुए कारोबारी को धर दबोचा।इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी को जेल भेज दिया गया है।वही बाइक हिरोहोण्डा स्पलेंडर प्लस BR22AG-0508 को जब्त कर थाना लाया गया है।
उधर बलथर थानाक्षेत्र के लाइन पर्सा गांव में शराबी पुत्र द्वारा शराब पीकर गालीगलौज करने पर पुलिस के हवाले कर दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइन पर्सा गांव के सुभाष राम ने बलथर पुलिस को सूचना दिया कि उनका लड़का शराब पीकर गालीगलौज और मारपीट कर रहा है।सूचना पर गांव में पहुची पुलिस को देखकर हंगामा कर रहे शराबी बिजय राम भागने लगा।जिसे बलथर थाने की पुलिस ne पकड़ लिया।थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पियक्कड़ को जेल भेज दिया गया है।