साठी में दहेज लोभियों ने दहेज के लिए एक विवाहिता का किया हत्या।
साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
साठी(पच्छिम चम्पारण)
साठी थाना क्षेत्र के पकड़िहार गांव में शुक्रवार को दहेज के लिए एक नव विवाहिता की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका की पहचान पकड़ीहार निवासी आलम मियां के पुत्र मुस्ताक मियां की पत्नी रोजी खातून उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है। इस संदर्भ में मृतिका रोजी खातून के चाचा बथुआरिया थाना के बाजार बथुवारिया निवासी इस्राफील मियां ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व उनकी भतीजी की शादी आलम मियां के पुत्र मुस्ताक मियां से हुई थी। शादी के बाद से परिवार वाले दहेज में मोटरसाइकिल को लेकर बराबर उनके भतीजी को प्रताड़ित एवं मारपीट किया करते थे। शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर सूचना मिली कि आपकी भतीजी की तबीयत खराब होने से मौत हो गई है। जब वह लोग पूरे परिवार के साथ पकड़ीहार पहुंचे तो देखा की रोजी खातून पलंग पर मृत पड़ी थी और उसके गले पर काला रंग का निशान स्पष्ट दिखाई दे रहा था तथा दोनों पैर का अंगूठा बंधा हुआ था। देखने से स्पष्ट हो रहा है कि परिजनों द्वारा उसकी हत्या गला दबाकर कर दी गई है। सभी परिजन घर छोड़कर फरार हैं। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विनय कुमार एस आई नितेश कुमार अमरजीत कुमार दरोगा मनोज कुमार शशिकांत शर्मा जमादार शैलेंद्र सिंह रघुनंदन मेहता महिला व पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृश्या मामला दहेज हत्या का लग रहा है। 1 वर्ष पूर्व मृतिका की शादी हुई थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुट गई है। परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर एफएसएल टीम भी पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।