बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलूर रहमान खान, अनियोजित कार्यपालक सहायक ने समाहरणालय में अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन और जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। सोमवार के अनियोजित कार्यपालक सहायकों का फूटा गुस्सा । अनियोजित सहायकों ने बताया कि विशेष कार्य पदाधिकारी, बिहार प्रशासनिक मिशन सोसाइटी, सामान्य प्रशासन विभाग, पटना के पत्रों के द्वारा नवंबर 2020 के द्वारा सूचित किया गया है ।
कि मुख्य सचिव बिहार से अध्यक्ष शासी परिषद की अध्यक्षता में सितंबर 20 को आयोजित बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के शासी परिषद की साताइसवी बैठक की कार्यवाही की कार्य कार्य कार्य वाली बिंदु 3 में कार्यपालक सहायकों के नियोजन के संबंध में निर्णय लिया गया है कि जिले में कार्यपालक सहायकों का पैनल नहीं है,ऐसी स्थिति में अंतरिम व्यवस्था के तहत कार्य हित में संबंधित प्रमंडल के निकटवर्ती जिले के पैनल से कार्यपालक सहायकों का नियोजन किया जाए। इस संबंध में पशिम चंपारण जिले के कार्यपालक सहायकों के लिखित परीक्षा में कुल 1047 अभ्यर्थी पास किए थे।
तत्पश्चात उन अभ्यर्थियों का टंकन परीक्षा में कुल 976 अभ्यर्थी सफल हुए। कार्यपालक सहायक को के लिए 976 मेरिट लिस्ट बनाया गया था। जिसमें से 500 का पैनल निर्माण कर नियोजन किया गया एवं कुल 476 अभ्यर्थी शेष बच गए।
बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के शासी परिषद के उपरोक्त निर्णय से दूसरे जिले के अभ्यर्थियों का नियोजन पश्चिम चंपारण जिले में होगा एवं इस जिले के उपरांत बचे 476 अभ्यर्थियों के नियोजन से वंचित रह जाएंगे।
शासी परिषद के उपयुक्त निर्णय से जिला के अभ्यर्थियों का नुकसान होगा उल्लेखनीय है कि अन्य जिला में मुजफ्फरपुर में कार्यपालक सहायकों के पद के लिए 1350 ,मोतिहारी में 1859, मधुबनी में 1700 अभ्यार्थी का पैनल बनाकर कार्यपालक सहायकों के पद पर नियोजन किया गया है पश्चिम चंपारण जिला में केवल 500 अभ्यर्थियों का पैनल बनाए जाने के कारण फाइनल समाप्त हो गया एवं जिसके कारण पंचायत राज विभाग में काफी संख्या में रिक्तियां बची हुई है उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । जिस के संदर्भ में अनियोजित कार्यपालक सहायकों में दर्जनों हस्ताक्षरित आवेदन जिलाधिकारी को सौंपा जिसमें राजेश राम ,मिथिलेश कुमार ,अभिषेक कुमार ,लालबाबू कुमार ,भरत प्रसाद चौबे ,धनी लाल शर्मा ,अलका कुमारी, अर्चना कुमारी, दीपक कुमार ,कृष्ण कुमार राम ,राज कुमार शर्मा, जनक राम, पप्पू कुमार, सुनील कुमार यादव ,सतीश राम, जितेंद्र यादव, रोहित कुमार रजक, राकेश कुमार बैठा, राजेंद्र कुमार, विवेक कुमार ,मिथिलेश पासवान, अमरेंद्र कुमार राम आदि का नाम शामिल रहा।