बेतिया एसपी के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठन कर मझौलिया पुलिस ने बीती रात्रि शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए की छापेमारी।

बेतिया एसपी के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठन कर मझौलिया पुलिस ने बीती रात्रि शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए की छापेमारी।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

तीन शराब बनाने वाले मिस्त्री और दो पियक्कड़ को किया गिरफ्तार !

शराब बनाने वाली माट को किया विनष्ट, शराब बनाने वाले उपकरण को भी किया गया जप्त !

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,

बेतिया /मझौलिया ! एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । जिसमें मझौलिया प्रभारी थाना अध्यक्ष अशोक साह, एसआई बिहारी सिंह, एएसआई संजय कुमार, प्रशिक्षु दरोगा बसंत कुमार, राजीव कुमार आदि ने टीम में शामिल रहे। बखरिया धांगड़ टोली में की छापेमारी जिसमें तीन शराब बनाने वाले मिस्त्री को किया गिरफ्तार और शराब बनाने वाली माट को किया विनष्ट व उपकरण को किया बरामद तथा दो शराब पियक्कड़ को किया गिरफ्तार । इन पांचों को मेडिकल जांच उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया भेज दिया गया ।

यह जानकारी प्रभारी थाना अध्यक्ष अशोक साह ने दी । उन्होंने बताया कि इन शराब धंधेबाजों के बिरुद्ध थाना कांड संख्या 278/22 धारा 30(a) (d) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के नामजद अभियुक्त रामजी महतो पिता स्व. भगेलू महतो साकिन बखरिया वार्ड नं 12 व किशोरी साह पिता स्व. आत्मा साह साकिन लाल सरैया वार्ड नं 5 शेख मनउर पिता स्व. शेख हैदर साकिन लालसरैया वार्ड नं 3निवासी यह तीनों बखरिया धांगड़ टोली में शराब बनाने के क्रम में गेहूं के खेत से गिरफ्तार किए गए

वही शराब बनाने वाली माट को पुलिस ने विनष्ट किया तथा शराब बनाने वाले उपकरण को जप्त किया ।उधर थाना कांड संख्या 281/22 धारा 37 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के नामजाद अभियुक्त शिव धांगड़ पिता स्व.शंकर धांगड़ साकिन अमवा मन बाजार धांगड़ टोली वार्ड 7 तथा पूर्व के प्राथमिकी अभियुक्त शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया ।जिसका कांड संख्या 12/22धारा 30(a) के नामजाद अभियुक्त देवचंद धांगड़ पिता स्व.मनबोध धांगड़ को साकिन धोकरहा से गिरफ्तार किया गया । इस पुलिसिया कार्रवाई से अवैध रूप से शराब भट्ठी का संचालन कर रहे तीन शराब बनाने वाले मिस्त्री को गिरफ्तार कर शराब कारोबारी वह पियकड़ो में दहशत का माहौल कायम कर दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *