अगलगी में दो घर हुए जलकर राख लाखों की बताई जा रही है छाती।

अगलगी में दो घर हुए जलकर राख लाखों की बताई जा रही है छाती।

Bihar West Champaran

बेतिया: न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान मनुआपुल थाना क्षेत्र के भरपटिया गांव में बुधवार के दिन लगभग 12:00 बजे अचानक आग लग जाने के कारण दो घर जलकर हुए राख प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों घरों में आग लगने से लाखों की हुई यह क्षति आग लगते हैं।

संपूर्ण गांव में कोहराम सा मच गई तथा अफरातफरी का आलम हो गया ग्रामीणों ने के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया आग बुझने तक लगभग लाखों की संपत्ति एवं घरों में रखे हुए आवश्यक वस्तुएं जलकर हुई राख जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से जले घर भर पटिया निवासी सफी अहमद उर्फ कल्लू मियां तथा कमरुद्दीन अंसारी का बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *