छठ हेतु चुलाह बनाने के लिए मिट्टी लाने गया युवक का मिट्टी में ही दबाकर हुई मौत।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
गौनाहा (पच्छिम चम्पारण)
गौनाहा थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव निवासी, बहादुर चौधरी का पुत्र,राजू कुमार जो छठ हेतु चूल्हा बनाने हेतु मिट्टी लानेअपने छोटे भाई,साधु कुमार के साथ
अशोक स्तंभ के करीब मिट्टी लेने गया था।संवाददाता को घटना के बारे में पता चला है कि उस स्थान पर पहले से ही कई लोगों के द्वारा मिट्टी निकाले जाने के कारण गड्ढा बन गया था। राजू भी इस गड्ढे में जाकर मिट्टी काट रहा था, तभी ऊपर से मिट्टी का तोदा उसके ऊपर गिर गई,जिससे वह उसमें दब गया।घटना को देखकर छोटा भाई साधु कुमार तुरंत घर भाग और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने मिट्टी गड्ढे को साफ कर राजू को बाहर निकला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनआनंन फानन में रेफरल अस्पताल गोनाहा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे देखकर मृत् घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया।रेफरलअस्पताल के डॉक्टर सुशील कुमार ने संवाददाता को बताया कि राजू को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। राजू के पिता बहादुर चौधरी ने भी संवाददाता को बताया कि राजू तीन भाइयों में सबसे बड़ा और होनहार था, वह छठ पूजा को लेकर बहुत उत्साहित था। राजू के भाई साधु कुमार,शंकर कुमार,मां इंदु देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। गौनाहा की मुखिया, प्रतिमा देवी ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।
