दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी घोषित, स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, राष्ट्रपति भवन…सब बंद।

दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी घोषित, स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, राष्ट्रपति भवन…सब बंद।

National News

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. साथ ही दिल्ली के सभी सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली के सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा जिन स्कूलों और कॉलेजों के एग्जाम खत्म हो गए हैं, उनको भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. एहतियातन राष्ट्रपति भवन भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है. अब तक देश में कोरोना वायरस के 73 मामले सामने आ चुके हैं. गुरुवार को उत्तर प्रदेश, लद्दाख, महाराष्ट्र से कुछ नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस की वजह से इस साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग पर भी संकट के बादल छाए हुए हैं. इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि देशवासियों से कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं हैं. सरकार इसको लेकर सतर्क है.

1 thought on “दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी घोषित, स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, राष्ट्रपति भवन…सब बंद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *