सूअरों के लगातार मौत को लेकर पटना से जांच के लिए मेडिकल टीम पहुंची सिकटा!

सूअरों के लगातार मौत को लेकर पटना से जांच के लिए मेडिकल टीम पहुंची सिकटा!

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा (पश्चिमी चंपारण) स्थानीय प्रखंड क्षेत्र  में सुअरों की मौत के मामले में पटना से आई मेडिकल टीम ने जांच शुरू कर दिया है। पशु स्वास्थ्य एंव उत्पाद संस्थान के टीम ने सिकटा पंचायत के धागङ टोली व धर्मपुर गांव में पहुंचकर जांच किया।जांच टीम में पशु स्वास्थ्य एंव उत्पाद संस्थान के डाॅ.दीपक कुमार के नेतृत्व मेें डाॅ.रविशंकर,डाॅ.ज्ञानेन्द्र कुमार वर्मा व राजेन्द्र प्रसाद के अलावे बेतिया से भ्रमणशील पशु चिकित्सक ज्ञानेन्द्र शर्मा शामिल थे।

मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड मेें लगातार सुअरों में अज्ञात बिमारी से मौत की विभागीय सूचना पर पशु स्वास्थ्य एंव उत्पाद संस्थान,पटना की टीम सीधे सिकटा प्रखंड मुख्यालयस्थित पशु चिकित्सालय पहुंचकर पशु चिकित्सक डाॅ.राकेश कुमार शर्मा मामले की जानकारी लिया। बाद में टीम ने सिकटा पंचायत के धागङ टोली गांव में पहुंचकर कर ग्रामीण बबीता देवी,मुस्मात बेतनी, सीता देवी,लीलावती देवी,मीना देवी,सरिता देवी,घ्रुव पति देवी,शारदा देवी,विरेन्द्र महतो समेत दर्जनो ग्रामीणों से एक-एक कर सुअरों की मौत की विस्तृत जानकारी ली।ग्रामीणों ने टीम से सैकङों सुअर मरने की जानकारी दी है और मुआवजे की गुहार लगाई।उसके बाद टीम ने मुस्मात सुखिया देवी के एक सुअर के बच्चे के फीवर की जांच की।

जिसका फीवर सामान्य था।फिर उसके बाद रम्भा मुस्मात के सुअर के बच्चे के 106 फीवर था।टीम जिसका व्लड सेंपल लिया।अंत में अनिता देवी के मृत सुअर के टीम ने पोस्टमार्टम की तथा शरीर के पार्ट्स लीवर,फेफड़ा,हार्ट,तीला,किडनी व बङी आत को काटकर जांच के लिए सैंपल लिया।उसके बाद टीम ने धर्मपुर गांव के बुन्नी राउत से सुअर मरने की जानकारी लिया।जांच के बाद जांच टीम के नेतृत्वकर्ता डाॅक्टर दीपक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बार्डी पाट्र्स व ब्लड सैंपल को आरडीडीएल,कोलकता भेजा जाएगा।रिपोर्ट आने पर ही इस संक्रमण बिमारी की जानकारी मिलेगा लेकिन संक्रमण रोग प्रतीत हो रहा है।

यह संक्रमण सुअर से सुअर में फैलता है,जो सुअर के लिए जानलेवा है।बहरहाल जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।उन्होंने कहा फिलहाल उक्त गांवों में सिकटा पशु चिकित्सालय के द्वारा सेनेटाईजर कराने का निर्देश दे दी गई है।जांच के दौरान प्रखंड प्रमुख उत्कर्ष कुमार उर्फ मणी श्रीवास्तव,एमएलसी प्रतिनिधि अमीत कुंवर,प्रखंड पशु चिकित्सक डाॅ.राकेश कुमार शर्मा,कार्यपालक सहायक दीपक पटेल,मैत्रीकर्मी के राजकिशोर प्रसाद यादव,रूपेश कुमार,बिरेश्वर कुमार व संजय कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *