न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
बेतिया। वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होने को लेकर बिजली बिल जमा कराने को लेकर विद्युत विभाग काफी सक्रिय है। सदर प्रखंड क्षेत्र में टीम बनाकर लगातार बिजली बिल नहीं जमा करने वालों पर कार्रवाई हो रही है। बिजली बिल बाकी रहने पर विद्युत कनेक्शन भी काटा जा रहा है। रविवार को बिजली बिल वसूली करने को लेकर सदर प्रखंड के अवर मंझरिया पंचायत अंतर्गत सेखौना मठ गांव में बेतिया विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक रामप्रवेश रजक और बेतिया आपूर्ति प्रशाखा-2 के कनीय विद्युत अभियंता वेदप्रकाश ओझा के नेतृत्व में शिविर लगाकर उपभोक्ताओं के समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया गया।
मौके पर बिजली उपभोक्ताओं ने अपना बिजली बिल भी रूरल रेवेन्यू फ्रेंचाइजी के माध्यम से जमा कराया। शिविर के दौरान उपभोक्ताओं से रूबरू होते हुए सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक रामप्रवेश रजक ने समय से बिजली बिल जमा करने के फायदे बताए और ससमय भुगतान पर मिलने वाली छूट के बारे में बताया और बिल का भुगतान हर महीने करने अनुरोध किया।
बिजली विभाग के कर्मी पूरी निष्ठा से काम कर गाँव घर को जगमग रखने में तत्त्पर रहते है। वहीं वरिष्ठ नागरिक मोहन शर्मा ने शिविर में उपस्थित बिजली उपभोक्ताओं से समय बिल जमा करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अगर हम सभी बिजली विभाग का सपोर्ट करते हैं तो हमें बिजली मिलने में कहीं कोई परेशानी नहीं होगी। कनीय अभियंता वेदप्रकाश ओझा ने बताया कि इस माह प्रशाखा से एक करोड़ रूपये का राजस्व वसूली के लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र में माइकिंग,
नोटिस, लाइन डिस्कनेक्शन, चोरी रोकने और सर्टिफिकेट केस जैसी प्रक्रिया जारी है। बिजली बिल बकायेदारों के कनेक्शन काटने और बिजली चोरी रोकथाम हेतु लगातर विशेष छापेमारी धावा दल सक्रिय है।
मौके पर फ्रेंचाइजी सुधांशु राय, लाइनमैन सुकेश, प्रमोद, राजकुमार, ग्रामीण साहेब महतो, सिंगासन शर्मा, विष्णु कुमार आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।