विभिन्न प्रकार के प्रदूषण से संबंधित डाटा संकलन का कार्य प्रारंभ।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पर्यावरण विशेषज्ञों की बैठक सम्पन्न।
न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
बेतिया। सभी तरह के प्रदूषण से निपटने के लिए जिले में डिस्ट्रिक्ट एनवायरनमेंट प्लान तैयार किया जायेगा। इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। विभिन्न प्रकार के प्रदूषण से संबंधित डाटा संकलन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। शीघ्र ही डिस्ट्रिक्ट एनवायरनमेंट प्लान तैयार हो जायेगा, जिससे सभी प्रकार के प्रदूषण से निपटा जा सकेगा।
इस निमित जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आरएसपी ग्रीन डेवलपमेंट एण्ड लेबोरेटिज प्रा0 लि0, हावड़ा के पर्यावरण विशेषज्ञ, श्री अमित पोद्दार, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, मुजफ्फरपुर के वैज्ञानिक, श्री शिव शंभु प्रसाद आदि के साथ समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी।
समीक्षा के क्रम में पर्यावरण विशेषज्ञ, श्री अमित पोद्दार द्वारा बताया गया कि डिस्ट्रिक्ट एनवायरनमेंट प्लान तैयार करने हेतु खनिज, वन, नगर निकाय, पंचायत राज, उद्योग, लोक स्वास्थ्य, लघु सिंचाई आदि विभागों से डाटा संकलन किया जाना है। इसके पश्चात अग्रतर कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में सभी तरह के प्रदूषण से निपटने के लिए डिस्ट्रिक्ट एनवायरनमेंट प्लान बेहद कारगर साबित होगा। यह बेहद महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि इससे सॉलिड वेस्ट, प्लास्टिक व ई-वेस्ट, इंडस्ट्रियल वेस्ट, घरेलू सीवरेज, ध्वनि प्रदूषण, बॉयो मेडिकल वेस्ट आदि के साथ-साथ जल एवं वायु प्रदूषण से निपटने में सहायता मिलेगी।
उन्होंने अधिकारियों को निदेश दिया कि एक महीना के अंदर सभी डाटा संग्रहित हो जाना चाहिए। डाटा संग्रहण में पारदर्शिता बरती जाय। जो फैक्ट है, उसे अवश्य दर्शाया जाय ताकि उसी के अनुरूप डिस्ट्रिक्ट एनवायरनमेंट प्लान तैयार किया जा सके।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।