बेतिया रेलवे प्लेटफार्म पर मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग में 44 बेटिकट यात्री पकड़ाए।

बेतिया रेलवे प्लेटफार्म पर मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग में 44 बेटिकट यात्री पकड़ाए।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया रेलवे प्लेटफार्म पर मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग में 44 बेटिकट यात्री पकड़ाए।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण)

बेतिया रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान 44 वेटिकट यात्री पकड़ाये। संवाददाता को पता चला है कि रेलवे में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में स्टेशन पर ग्हण टिकट जांच अभियान चलाया गया।इस दौरान 12558, 75236,15215,15273 19038 एवं 12557 ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की जांच की गई,इसमें 44 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। कोर्ट द्वारा 24 हजार एवं रेलवे फाइन 15 हजार 570 रुपए की वसूली की गई। यात्रियों से फाइन लेने के बाद सभी यात्रियों को छोड़ दिया गया। इसअवसर पर टीटीई ,उदय कुमार पांडे,विकास कुमार मोहम्मद दाऊद,पंकज प्रभाकर एवं चंदन कुमार उपस्थित थे।
इस तरह का चेकिंगअभियान सप्ताह में चलना चाहिए,यह चेकिंगअभियान सालों के बाद होता है,इसलिए वेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की मनोबल बढ़ा रहता है और बिना टिकट यात्रा करने के लिए आतुर रहते हैं,अगर टिकट जांचअभियान होता रहेगा तो वेटिकट तैयार करने वाले यात्रियों का मनोबल टूट जाएगा,जिससे टिकट लेकर यात्रा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *