सिकटा. संवादाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा (पश्चिमी चंपारण) स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में पंचायत समिति सदस्यों की तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर की गई।प्रखंड प्रमुख उत्कर्ष श्रीवास्तव उर्फ मणि और कार्यपालक पदाधिकारी सह बीपीआरओ प्रियंका कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर गति प्रदान किया।बाद में बीपीआरओ ने बुके देकर प्रमुख को सम्मानित भी किया।
इस प्रशिक्षण में सिकटा एवं मैनाटॉड के समिति सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत समिति के कार्य, दायित्व एवं शक्तियों को बताया गया।इसके साथ ही ट्रेनर मनीष कुमार गुप्ता और यादव लाल पासवान ने समिति सदस्यों को पंचायती राज का उद्भव,73वा संविधान संशोधन,पंचायती राज अधिनियम 2006,पंचायत समिति के धारा 34 से 61 तक की जानकारी दी गई।इसके साथ ही लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की जानकारी उपलब्ध कराई गई।मौके पर उपस्थित प्रमुख एवं बीपीआरओ ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य यही है कि समिति सदस्य अपने कर्तव्य को समझे।विकासात्मक कार्यो में बढ़ चढ़ हिस्सा ले।
ताकि सरकारी कार्यो के क्रियान्वयन में कोई परेशानी नहीं हो।बीपीआरओ ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण में समिति सदस्यों को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा।मौके पर नाजीर संतोष कुमार, समिति सदस्य अरबिंद राम, प्रमोद साह, आर्यन राव, रामजी प्रसाद, लालमती देवी,खुर्शेद आलम, हसनतारा खातून, झुन्ना देवी समेत कई अन्य समिति सदस्य मौजूद रहे।प्रशिक्षण शिविर के अंत मे बीडीओ कार्यालय के हरेंद्र राम ने प्रखंड प्रमुख को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।