दिल्ली सरकार की तरह 50 हजार रुपया प्रति एकड़ किसानो को मुआबजा दे बिहार सरकार: महमद कलाम

दिल्ली सरकार की तरह 50 हजार रुपया प्रति एकड़ किसानो को मुआबजा दे बिहार सरकार: महमद कलाम

Bihar East Champaran

छौड़ादानो/ पूर्वी चंपारण: करोना की इस वैशिक महामारी में बिहार व्यवस्था के आभाव में जूझ रहा है लोगो की रोजी रोजगार चली गई गरीबो के घर खाने के लाले पड़ गए तो दूसरी तरफ किसान ने अपना खून पसीना बहा कर बड़ी उम्मीद से धान की खेती की लेकिन निर्दयी बाढ़ ने सब कुछ ले कर चला गया।

यह बाते आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष म.कलाम अपने आवास खैरवा में कार्यकर्ताओ के साथ किसानो फसल क्षति, बाढ़ राहत पॅकेज, की मांग को लेकर सांकेतिक उपवास कर धरना दिया।

आगे महमद कलाम ने कहाँ बिहार सरकार किसानो को फसल क्षति के लिए 7.500 सात हजार पांच सौ रुपया दे रही है। जिसे जिसे किसान असन्तोष है बिहार सरकार से हम मांग करते है की दिल्ली सरकार की तरह 50 पचास हजार रुपया प्रति एकड़ मुआबजा दे नितीस कुमार मौके पर कलाम ,मेराज आलम, इरसाद मिया, दिलीप जायसवाल, नईम मिया,गजेंदर ठाकुर, सेराजुदीन,अमृदिन, म. युसूफ,जेबुदिन नेशा उपस्तित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *