जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अंचलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा जगन्नाथपुर पंचायत की विभिन्न योजनाओं का किया गया जांच!

जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अंचलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा जगन्नाथपुर पंचायत की विभिन्न योजनाओं का किया गया जांच!

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा
जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अंचलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा जगन्नाथपुर पंचायत की विभिन्न योजनाओं का किया गया जांच!

सिकटा( पश्चिमी चंपारण) डीएम के निर्देश के आलोक में अंचलाधिकारी मनीष कुमार ने जगन्नाथपुर पंचायत के विभिन्न योजनाओं की जांच किया। नल जल, घर घर पक्की नाली गली योजना, उच्चतर माध्यमिक, माध्यमिक, प्राथमिक विद्यालय, सरकारी आवासीय विद्यालय, छात्रावास, आंगनबाड़ी केंद्र अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जन वितरण प्रणाली दुकान,

पैक्स में धान, गेंहू,दलहन अधिप्राप्ति, ग्रामीण सड़कों का निर्माण व इसका अनुश्रवण, मनरेगा योजना, ग्रामीण आवास योजना, पंचायत सरकार भवन, समाज कल्याण की पेंशन योजना, भू राजस्व आदि की सघन जांच की गई ।जांच अधिकारी ने जांचोपरान्त लगभग सभी योजनाओं में सुधारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया। सीओ ने जगन्नाथपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे वहां कुल 172 नामांकित छात्रों में मात्र छः छात्रों को विद्यालय में उपस्थित पाया। अन्य विद्यालयों में भी औसतन बहुत कम छात्रों की उपस्थिति मिली।

आंगनबाड़ी केन्द्रों में चालीस के अनुपात में कही मात्र बारह तो कही अठ्ठारह मिले। उसमें भी बच्चे दूसरे वार्डों से बुलाकर बैठाया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र कभी नही खुलते है। बच्चों के पोषण के लिए दिये जाने वाले चना व गूड़ कही नही बांटे जाने की बात लोगो ने बताई।सरकार के अतिमहत्वपूर्ण व महत्वाकांक्षी योजना लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की योजना बिल्कुल विफल मिली। पंचायत में लगभग सभी नलजल योजना के तहत लगाए गए नलकूप बंद पाए गए। सीओ श्री कुमार ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर ध्यान देना अति आवश्यक बताया है।उन्होंने कहा कि अगर ध्यान नहीं दिया गया तो सरकार के प्रति नकारात्मक सोच विकसित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *