सिकटा प्रखंड के आठ पंचायतों में लगाये गए नकली जिम के समान!

सिकटा प्रखंड के आठ पंचायतों में लगाये गए नकली जिम के समान!

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!

सिकटा( पश्चिमी चंपारण) प्रखंड के आठ पंचायतों में लगे ओपन जिम सामग्री की गुणवत्ता जांच के घेरे में आ गई है।इसे लेकर विभागीय स्तर से जांच भी शुरू हो चुकी है।जानकारी के मुताबिक,इन जीमों में लगे सामग्री ही नकली बताए जा रहे है।

इस बात का खुलाशा मेटको स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड मेरठ के निदेशक अरबिंद महाजन ने किया है।इस संदर्भ में उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को प्रखंड के आठ पंचायतों के नाम से अलग अलग पत्र जारी करते हुए बताया  है कि प्रखंड के पुरैना,कठिया मठिया, जगरनाथपुर,सूर्यपुर, सिरिसिया, मसवास, सुगहा भवानीपुर और शिकारपुर पंचायतों में लगाये गए जिम के सभी सामान डुप्लीकेट है।

निदेशक ने बताया है कि ओपन जिम सोना इंटरप्राइजेज पोखरिया चनपटिया द्वारा लगाया गया है।वह मेटको स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड मेरठ का स्पोर्ट्सनही है।पंचायतों में लगाये गए जिम के समान डुप्लीकेट और नकली है।निदेशक ने इन पंचायतों से डुप्लीकेट जिम हटवाते हुए कार्यवाई का अनुरोध किया है।

निदेशक ने अपने पत्र में बताया है की इससे संबंधित एक वीडियो क्लिप भी है जो समय पड़ने पर दे दिया जाएगा।इधर मिली जानकारी के अनुसार छ पंचायतों में लगे डुप्लीकेट जिम के सामानों की भुगतान भी कर दी गई है।दो पंचायतों का भुगतान अभी बाकी है।जो अब एक जांच का विषय बन गया है कि छ पंचायतों में भुगतान करने वाले अधिकारी बिना जांच पड़ताल के सरकारी राशि का भुगतान कर सरकारी राशि का दुरुपयोग कर बंदरबांट कर रहे है।

डुप्लीकेट सामानों का प्रयोग कर मोटी रकम की अवैध कमाई कर रहे है।जिससे सरकार के उद्देश्य और सामानों की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है।वही संदर्भ में पूछे जाने पर बीपीआरओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि मेटको स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक के पत्र के आलोक में संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

बताते चले कि उक्त सभी जिम 15 वे वित्त आयोग योजना से लगाए गए है।इन पंचायतों में दो कंपनियों ने जिम लगाए है।जिसमे सोना इंटरप्राइजेज व चंपारण स्पोर्ट्स शामिल है।भुगतान में भी सोना इंटरप्राइजेज को जिम के एवज में पंचायत से नौ लाख तेईस हजार पांच सौ और चंपारण स्पोर्ट्स को नौ लाख पंचानवे हजार पांच सौ बीस रुपये का भुगतान किया गया है।हैरत की बात यह है कि जिसके हाथों भुगतान की प्रक्रिया की गई उसी को जांच अधिकारी बना कर इसकी जांच के लिए आदेशित किया गया है।जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *