पूर्वी चंपारण / घोड़ासहन रेलवे पुल संख्या 19 के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे इंटर के छात्र का संदिग्ध अवस्था मे शव पाए जाने से हड़कंप मच गया। मृतक के दादा गोपाल राय का कहना की मेरा पोता दोपहर 1:30 बजे के करीब खलिहान में बैठा था तभी सन्नी देवल यादव आया और मेरे पोता को बोला कि हमसे बाईक नही चलेगा तुम चलाकर घोड़ासहन ले चलो।
राहुल जाने से माना कर रहा था फिर भी जबरदस्ती बुला कर ले गया और करीब एक घण्टे बाद खबर आती हैं कि मेरे पोते के सर में चाकू से गोद हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के समीप फेक दिया गया हैं। वही शव की पहचान बनकटवा प्रखंड के अगरवा गांव निवासी रामकांत राय का 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार यादव के रूप की गई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के भेज एफ.आई.आर दर्ज कर सन्नी यादव समेत पांच व्यक्ति को अभियुक्त बनाया गया हैं। घोड़ासहन पुलिस तत्वरित कार्यवाई करते हुए तफ्तीश में जुट गई हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला प्रेम-प्रसंग से संबंधित है बताया जा रहा हैं।