गस्ती के दौरान मनुआपुल पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग कर रहे दो अभियुक्त को तलाशी के क्रम में हुई गिरफ्तारी।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बेतिया, विवेक दीप ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि मनुआपुल थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंत टोला समीप कुछ लोगो द्वारा हवाई फायरिंग करने की गुप्त सूचना मनुआपुल थानाध्यक्ष नरेश कुमार को प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आलोक में बसंत टोला को गई गस्ती की गाड़ी में गस्ती प्रभारी सत्येंद्र कुमार को मनुआपुल थानाध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया कि कुछ लोगों द्वारा हवाई फायरिंग की जा रही है,

जिसकी सत्यता व जांच पड़ताल की जाए। थानाध्यक्ष मनुआपुल थाना के निर्देश के आलोक में गस्ती को गई वाहन बसंत टोला से आ रहे नेक्सवन कार को रोक कर तलाशी के क्रम में कार से भाग रहे अभियुक्त को पुलिस ने घर दबोचा। इस क्रम में वाहन पर बैठे दो अभियुक्त की तलाशी ली गई जिसमें पुलिस को एक जिंदा पिस्टल जिस पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ एवं नंबर 710 अंकित, सहित आठ जिंदा कारतूस, कारतूस के पेंदी पर 7.65 के एफ अंक दर्ज है,

साथ ही दो स्मार्ट मोबाइल एवं नेक्सवन कार जिसका गाड़ी संख्या बीआर 22 बीसी 1430 को जप्त किया गया। वही दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी जिनकी पहचान जोकहां निवासी पप्पू मिश्रा उम्र 38 वर्ष एवं भरपटिया मुसहरी टोला मुस्लिम अंसारी उम्र 40 वर्ष के रूप में बताई गई। ये दोनों अभियुक्त मनुआपुल थाना एवं जिला पश्चिमी चंपारण के बताए गए हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेडिकल जांचोपरान्त उन दोनों को हिरासत भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *