सड़क निर्माण में उजागर हुआ घोर अनियमितता!

सड़क निर्माण में उजागर हुआ घोर अनियमितता!

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

साठी (पश्चिमी चंपारण)  मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण के माध्यम से बेतिया नरकटियागंज मुख्य सड़क से साठी गुलाब नगर होते मुसहरी परसौना तक जाने वाली सड़क में भारी अनियमितता हो रहा है।

जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है सड़क का निर्माण चार करोड़ 9800704 रुपैया की लागत से कराया जा रहा है जिसके संवेदक रामाकांत मिश्रा और कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बगहा एक है ग्रामीणों में हुसैन मियां इस्लाम मियां अनरूद साह का भूलन शाह सत्येंद्र कुमार रोहित कुमार मुन्ना मियां आदि का आरोप है।

कि इस रोड निर्माण कार्य में मानक पैमाने की धज्जियां उड़ाई जा रही है रोड छीलकर बराबर कर दिया गया और जीएसबी के नाम पर बहुत कम मात्रा में बालू और पथल का प्रयोग हो रहा है जबकि ज्यादा मात्रा में मिट्टी डालकर जीएसबी की जा रही है जिसका ताजा उदाहरण गोनाही नहर से आगे का है जहां सिर्फ मिट्टी दिख रहा है और रोड धस गया है लोग बता रहे हैं।

कि जब जमीन ही मजबूत नहीं होगा तो इस पर पिचिंग क्या टिकेगा इस संदर्भ में सहायक अभियंता अवधेश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि कुछ कार्य वर्ष हम पटना में है जूनियर इंजीनियर को तुरंत कार्य स्तर पर भेजकर निरीक्षण कराया जाएगा और मामले की जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी यह बता दे कि 5 वर्ष पूर्व इस रोड के मरम्मत और निर्माण को लेकर धोबनी मुसहरी कल्लाबरवा चांद बरवा सहित दर्जनों गांव के लोग साठी थाना से आगे गुलाब नगर के पास बेतिया नरकटियागंज मुख्य सड़क को घंटों बाधित कर दिया था जिसे प्रशासन द्वारा इस मामले में कई लोगों पर सड़क जाम करने के विरोध में प्राथमिकी दर्ज की गई थी अब जनता जागरूक हो गई है अनियमितता बर्दाश्त नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *