सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा( पश्चिमी चंपारण) इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सिकटा एसएसबी के जवान और बलथर पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में लगभग साढ़े सत्रह किलो नेपाली गांजा के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित किया है।यह कार्यवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी को सूचना मिली कि कुछ भारतीय मूल के मादक पदार्थों के तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर निकलने वाले है।
सूचना पर सक्रिय एसएसबी ने बलथर पुलिस को सूचना देकर संयुक्त कार्यवाई करते हुए संभावित जगहों पर घेराबंदी कर दिया।इसीबीच बॉडर पिलर संख्या 409/1 के नजदीक ओरिया नदी के पास कुछ हलचल दिखाई दिया।जवान उधर लपके तो दो तस्कर को तीन बैग के साथ गिरफ्तार किया गया।वही एक तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।जिसे बाद में बलथर पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।तीनो तस्करों के पास से सत्रह किलो पांच सौ पंचांयवे ग्राम गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार तस्करों में बलथर थानाक्षेत्र के भौंरा गांव निवासी हरी पटेल के दो पुत्र राजकिशोर पटेल(45) व संजय पटेल(35)और नगीना लाल के पुत्र विजय श्रीवास्तव(45) शामिल है।इसकी पुष्टि करते हुए एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट गुलाब कुमार चौधरी ने बताया कि संयुक्त कार्यवाई में गांजा संग तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।अग्रेतर कार्यवाई के लिए बलथर पुलिस को सौप दिया गया है। उधर मामले में प्राथमिकी दर्ज तीनो तस्कर को जेल भेज देने की बात थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया।