30 नवंबर को प्रेक्षागृह में आयोजित होगा जिलास्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम।

30 नवंबर को प्रेक्षागृह में आयोजित होगा जिलास्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम।

Bettiah Bihar West Champaran

प्रखंड स्तर पर युवा उत्सव हेतु 27-28 नवंबर की तिथि निर्धारित।

युवा उत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों की हुई समीक्षा।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया: सांस्कृतिक कार्य, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के निदेश के आलोक में जिलास्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य जिले के नवोदित स्थापित तथा गुमनाम कलाकारों को मंच प्रदान कर उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है।

जिलास्तर पर युवा उत्सव के आयोजन हेतु 30 नवंबर 2022 की तिथि निर्धारित है। साथ ही प्रखंड स्तरीय युवा उत्सव हेतु 27-28 नवंबर की तिथि निर्धारित की गयी है। प्रखंड स्तर पर दिनांक-22.11.2022 से 26.11.2022 तक आवेदन प्राप्त किया जाना है। युवा उत्सव कार्यक्रम में 15-35 आयु वर्ग के कलाकार भाग ले सकते हैं।

युवा उत्सव का आयोजन सफलतापूर्वक करने के उदेश्य से जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, श्रीमती पूर्णिमा कुमारी सहित सभी एसडीएम, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि युवा उत्सव कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण है। इससे जुड़ी सभी प्रकार की तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाय। जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया कि इस कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाय तथा विहित प्रपत्र में इच्छुक कलाकारों से विधावार आवेदन लिया जाय। युवा उत्सव के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों में भारतीय संस्कृति के आधारभूत मूल्यों यथा-राष्ट्रीय एकता, अखंडता, मैत्र, शांति, समर्पण, राष्ट्रभक्ति, लोक संस्कृति आदि को भारतीय सांस्कृतिक धरोहर से जोड़कर कार्यक्रम प्रस्तुत कराना सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने निदेश दिया कि प्रतियोगिता समाप्ति के उपरांत निर्णायक मंडल द्वारा समर्पित सूची के आधार पर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड के विभिन्न विधाओं में चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त दल की सूची (नाम, पता सहित) तैयार करते हुए एक पुरूष एवं एक महिला दलनेता के नेतृत्व में अपने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को प्राप्त करायेंगे।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले प्रखंडों में प्रखंडस्तर पर विधावार प्रतियोगिता कार्यक्रम सम्पन्न कराते हुए प्रखंड स्तर से विधावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्राप्त करने वाले कलाकारों की सूची प्रखंड से प्राप्त कर प्रखंडवार समेकित सूची अपने स्तर से प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा को दिनांक-28.11.2022 तक उपलब्ध करायेंगे तथा सूचीगत कलाकारों को जिलास्तर पर कार्यक्रम की निर्धारित तिथि दिनांक-30.11.2022 को पूर्वाह्न 09.00 बजे तक बेतिया बड़ा रमना अवस्थित प्रेक्षागृह में भेजने एवं वापसी का प्रबंध कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि जिलास्तर पर कार्यक्रम के निर्धारित तिथि के एक दिन पूर्व जिला सामान्य शाखा से समन्वय स्थापित कर अपने कर्मियों के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारियों से प्राप्त सूची के आधार पर विधावार निबंधन कराने का कार्य सुनिश्चित करेंगे। जिला खेल पदाधिकारी इस कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।

समीक्षा के क्रम में प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा द्वारा बताया गया कि जिलास्तर एवं प्रखंडस्तर पर आयोजित होने वाले युवा उत्सव में प्रदर्श कला एवं चाक्षुष कला प्रतियोगिता होगी। उन्होंने बताया कि प्रदर्श कला प्रतियोगिता में (1) समूह गायन (संगत कलाकार सहित 10 कलाकार) (2) समूह लोक नृत्य (संगत कलाकार सहित 20 कलाकार-नृत्य एवं गायन, वाद्य वादन पारंपरिक होंगे) (3) एकांकी नाटक (अधिकतम 12 कलाकार, भाषा-हिन्दी) (4) शास्त्रीय नृत्य (संगत कलाकार सहित 05 कलाकार-कथक, ओडिसी, भरत नाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी) (5) शास्त्रीय गायन (संगत कलाकार सहित 03 कलाकार) (6) शास्त्रीय वादन एकल (संगत कलाकार सहित 03 कलाकार-सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, वीणा, मृदंगम (पखावज नहीं) (7) हारमोनियम वादन-(सुगम) एकल (8) वक्तृता (हिन्दी या अंग्रेजी-एकल (9) लोक गाथा गायन (10) लोक गीत (11) सुगम संगीत (12) वायलिन वादन, सारंगी वादन, सरोद वादन, शहनाई, पखावज, धुपद-धमाड़ आदि। उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रदर्श कला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना-अपना वाद्य यंत्र साथ लायेंगे।

उन्होंने बताया कि चाक्षुष कला प्रतियोगिता अंतर्गत चित्रकला, हस्तशिल्प, मूर्तिकला, फोटोग्राफी आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि जिलास्तर पर आयोजित युवा उत्सव से चयनित प्रथम स्थान प्राप्त कलाकार/दल की सहभागिता राज्यस्तर पर होने वाले युवा उत्सव में करायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *