वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर एमएलसी सौरभ  कुमार ने शिकारपुर मनरेगा पार्क का किया उद्घाटन।

वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर एमएलसी सौरभ कुमार ने शिकारपुर मनरेगा पार्क का किया उद्घाटन।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

अद्वितीय प्रशंसनीय अनुकरणीय बेमिसाल उदाहरण पेश किया है युवा मुखिया आशीष भट्ट ने।

ब्यूरो रिपोर्ट बेतिया:
मझौलिया मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर एमएलसी इंजीनियर सौरभ कुमार ने प्रखंड के धोकराहा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 5 देवी मंदिर के समीप शिकारपुर मनरेगा पार्क का विधिवत उद्घाटन किया। अपने संबोधन में एमएलसी इंजीनियर सौरभ कुमार ने धोकराहा पंचायत के युवा मुखिया आशीष भट्ट के प्रयासों की जी खोलकर तारीफ करते हुए कहा कि मनरेगा योजना के तहत निर्मित इस सुंदर पार्क के लिए मुखिया आशीष भट्ट का प्रयास अद्वितीय प्रशंसनीय बेमिसाल और अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए अनुकरणीय है।

शुद्ध हवा और सेहत के लिए निर्मित यह पार्क सभी वर्गों के लिए लाभदायक है।
मुखिया आशीष भट्ट ने बताया कि इस पार्क के निर्माण के लिए प्रेरणा स्रोत कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार पांडे हैं। जिनके सहयोग से यह अनुपम कार्य संपन्न हुआ है।
बताते चलें कि पार्क में खेलकूद एवं व्यायाम के लिए जिम शुद्ध हवा के लिए हरे भरे पौधे मनोरम छटा के लिए रंग-बिरंगे फूल तथा टहलने के लिए प्लेटफार्म की सुविधा उपलब्ध है,। यह पार्क मंगलवार के दिन बंद रहेगा।

उद्घाटन अवसर पर मुखिया आशीष भट्ट वार्ड सदस्य अंबिका ठाकुर प्रमिला देवी वार्ड प्रतिनिधि राहुल शर्मा प्रभात भट्ट नौतन खुर्द पंचायत के  उप मुखिया जयप्रकाश यादव मोहमद कमरुज्जमा अब्दुल कलाम राजीव कुमार शर्मा सहित अन्य वार्ड सदस्यों ने मुख्य अतिथि एमएलसी इंजीनियर सौरभ कुमार को फूल माला पहनाकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।
उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत एमएलसी इंजीनियर सौरव कुमार विगत दिनों हुई मारपीट में मृतक टेढु यादव के घर पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया ढाढस बधायां तथा प्रशासनिक स्तर पर हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *