एसपी ने किया कगली थाना का औचक निरीक्षण दिए कई आवश्यक निर्देश।

एसपी ने किया कगली थाना का औचक निरीक्षण दिए कई आवश्यक निर्देश।

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,
बेतिया / सिकटा –एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने शनिवार को कंगली थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने इस सभी अभिलेखों का क्रमवार अवलोकन किया। होली को लेकर शराब के धंधेबाजों व शराबियों पर विशेष नजर रखने का सख्त निर्देश दिया।

कहा कि इस मौके पर शराब की खपत बढ जाती है। नेपाल से भी शराब का खेप आने की सम्भावना है। शराब पीकर होली मनाने की परंपरा आज के लोगों में बन गई है। इसे शराब बंदी के तहत हर हाल में तोड़ना है। वही लंबित मामलों के निष्पादन व गिरफ्तारी में तेजी लाने को आदेश दिया।

कुछ पंजियों में गड़बड़ी को देखकर उसे सुधारने को कहा। मौके पर पुलिस अंचल के निरीक्षक सतीशचन्द्र माधव, सिकटा के थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, कंगली थानाध्यक्ष पूर्णकाम समर्थ, एसआई कृष्णा प्रसाद, एएसआई लालजी सिंह, नवीन कुमार सिंह, देवमूनी सिंह समेतथाना के सभी कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *