जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न बूथों पर निर्वाचन प्रक्रिया का लिया गया जायजा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न बूथों पर निर्वाचन प्रक्रिया का लिया गया जायजा।

Bettiah Bihar West Champaran

जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से निर्वाचन की प्रत्येक गतिविधि पर रखी जा रही है नजर।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 के अवसर पर आज दिनांक-18.12.2022 को जिले के तीन नगर परिषद क्षेत्र बगहा, नरकटियागंज एवं रामनगर तथा एक नगर पंचायत, चनपटिया अंतर्गत निर्वाचन की प्रक्रिया सुबह 07.00 बजे से पूरी तरह से स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संचालित की जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा जारी निदेश के आलोक में मतदान का समय पूर्वाह्न 07.00 बजे से अपराह्न 05.00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा, पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री किरण कुमार गोरख जाधव द्वारा चनपटिया नगर पंचायत अंतर्गत 06-1 एवं 2, 10-1 एवं 2, 07-1 एवं 2, 1-1 एवं 2, 04-1 एवं 2, नरकटियागंज नगर परिषद अंतर्गत 20-1 एवं 2, 21-1 एवं 2, 24-1 एवं 2, रामनगर नगर परिषद अंतर्गत 10-1 एवं 2, 11-1 एवं 2, 17-1 एवं 2, 21-1 एवं 2 बगहा नगर परिषद अंतर्गत 19-1, 2, 3 एवं 4, 22-1 एवं 2, 28-1, 2 एवं 3, 32-1 एवं 2, 33-1, 2 एवं 3 बूथों पर निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा लिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संचालित हो रहे निर्वाचन प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया गया तथा मतदान अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करने हेतु निदेशित किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाची पदाधिकारी सहित मतदानकर्मियों को निदेश दिया कि मतदान की प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब नहीं करें, तीव्र गति से मतदान की प्रक्रिया को सम्पन्न करें। मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें।

इस दरम्यान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वोटिंग प्रसेंटेज, मूल पहचान पत्र से मतदान, अंगुली पर स्याही, ईवीएम, बीयू, सीयू, बॉयोमेट्रिक एप, वोटरों की पहचान आदि के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की गयी। इसी क्रम में मतदाताओं से भी मतदान केन्द्रों पर जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये विभिन्न मूलभूत सुविधाओं/संसाधनों से संबंधित जानकारी ली गयी।

पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री किरण कुमार गोरख जाधव द्वारा बूथों पर प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारियों को पूरी तरह चौकन्ना रहकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की पूरी प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन सम्पन्न कराने सहित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष क्रियाशील है। जिला नियंत्रण कक्ष में पांच हंटिंग लाईन के साथ दूरभाष संख्या 06254-245601/245602 पर प्रतिनियुक्त कर्मी निर्वाचन कार्मिकों की उपस्थिति, निर्वाचन प्रक्रिया आदि की जानकारी लेते रहे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, प्रभारी पदाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा प्रत्येक बूथों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गयी तथा कुछेक बूथों पर तकनीकी गड़बड़ियों को त्वरित गति से ठीक कराया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, वरीय उप समाहर्ता, श्री सुजीत बरनवाल, सुश्री सुभाषिणी प्रसाद, श्री राजकुमार सिन्हा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *